Saturday, April 27, 2024
Advertisement

टीम इंडिया में चौथे और पांचवें नंबर के लिए 5 दावेदार, श्रेयस अय्यर बोले मुझे चिंता नहीं

विश्व कप में अब 16 महीने का समय बचा है और भारत की वनडे टीम में अब भी मध्यक्रम में कुछ स्थान दांव पर लगे हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर इसे ‘मौके’के रूप में देखते हैं और इन स्थानों के लिए दावा पेश कर रहे हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 19, 2018 17:29 IST
श्रेयस अय्यर- India TV Hindi
श्रेयस अय्यर

नयी दिल्ली: विश्व कप में अब 16 महीने का समय बचा है और भारत की वनडे टीम में अब भी मध्यक्रम में कुछ स्थान दांव पर लगे हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर इसे ‘मौके’के रूप में देखते हैं और इन स्थानों के लिए दावा पेश कर रहे हैं। वनडे टीम में चौथे या पांचवें स्थान के लिए अय्यर को दावेदार के रूप में देखा जा रहा है और इस स्थान के लिए उन्हें अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक और संभवत: सुरश रैना जैसे खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी। 

मुंबई का यह 23 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि तनाव में नहीं है। दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटने के बाद अय्यर ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा मुझे कभी चिंतित नहीं करती। मैं कहूंगा कि इससे मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हूं। मेरे लिए स्थान के लिए चुनौती पेश करना खतरा नहीं बल्कि मौका है।’’

 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और पांचवें वनडे में क्रमश: 18 और 30 रन की पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा, ‘‘साथ ही मेरा ध्यान सिर्फ अपने खेल में सुधार पर है और मैं इस बारे में नहीं सोचता कि मेरे प्रतिस्पर्धी कौन हैं।’’ 

इस बल्लेबाज ने ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन सीनियर टीम के साथ अनुभव अलग रहा। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा,‘‘जिन दो मैचों में मैंने बल्लेबाजी की उनमें मुझे पिछले साल ए दौरे की तुलना में पिच काफी तेज लगी। ए दौरे के दौरान प्रिटोरिया में पिचें इतनी तेज नहीं थी। यह सीखने वाला अनुभव है। साथ ही खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने के दबाव को मत भूलिए। मुझे आईपीएल में खचाखच भरे स्टेडियमों में खेलने का अनुभव है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है।’’ 

शीर्ष स्तर पर खेलने की चुनौती के बारे में पूछने पर अय्यर ने कहा, ‘‘जो भी कहता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का दबाव महसूस नहीं करता वह झूठ बोलता है।’’ 

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अय्यर को अपने साथ बरकरार रखा है और वह रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement