Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. म्यूचुअल फंडों के प्रति बढ़ रहा है निवेशकों का रुझान, जून अंत तक फोलियो की कुल संख्‍या रिकॉर्ड 7.46 करोड़ पर पहुंची

म्यूचुअल फंडों के प्रति बढ़ रहा है निवेशकों का रुझान, जून अंत तक फोलियो की कुल संख्‍या रिकॉर्ड 7.46 करोड़ पर पहुंची

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 33 लाख नए फोलियो जोड़े हैं। इससे जून अंत तक कुल फोलियो की संख्या सर्वकालिक उच्च स्तर 7.46 करोड़ पर पहुंच गई।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 28, 2018 18:23 IST
Investment in Mutual Funds- India TV Paisa

Investment in Mutual Funds

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 33 लाख नए फोलियो जोड़े हैं। इससे जून अंत तक कुल फोलियो की संख्या सर्वकालिक उच्च स्तर 7.46 करोड़ पर पहुंच गई। इससे पहले 2017-18 में 1.6 करोड़ नए निवेशक खाते खोले गए थे, जबकि 2016-17 में 67 लाख और 2015-16 में 59 लाख फोलियो जुड़े थे। फोलियो किसी व्यक्तिगत निवेशक खातों को दी जाने वाली संख्या होती है। हालांकि, एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं।

एसोसिएशन आफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार भारत में 42 म्यूचुअल फंड कंपनियों के कुल निवेशक खातों पर फोलियो की संख्या इस साल जून के अंत तक रिकार्ड 7,46,24,230 पर पहुंच गई। यह मार्च 2018 के अंत तक 7,13,47,301 थी। इस तरह जून तिमाही में फोलियो की संख्या में 32.77 लाख का इजाफा हुआ।

हाल के वर्षों में खुदरा निवेशकों विशेषरूप से छोटे शहरों के निवेशकों की बढ़ती रुचि की वजह से निवेशक खातों की संख्या में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। समीक्षाधीन अवधि में इक्विटी से जुड़़ी म्‍यूचुअल फंड योजनाओं (ELSS) में फोलियो की संख्या 26.41 लाख बढ़कर 5.62 करोड़ हो गई। वहीं बैलेंस्ड फंड की श्रेणी में फोलियो की संख्या डेढ़ लाख बढ़कर 60 लाख पर पहुंच गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement