Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. तीन साल पहले लॉन्‍च हुई अटल पेंशन योजना से जुड़ी 1.10 करोड़ जनता, सिर्फ यूपी से हैं 14 लाख से अधिक लोग

तीन साल पहले लॉन्‍च हुई अटल पेंशन योजना से जुड़ी 1.10 करोड़ जनता, सिर्फ यूपी से हैं 14 लाख से अधिक लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को कोलकाता में आयोजित एक समारोह में अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की थी और तीन साल पूरे होने के बाद इससे 1.10 करोड़ जनता जुड़ जुड़ चुकी है। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद गारंटीड कम से कम 1000 रुपए प्रति माह की पेंशन मिलती है।

Manish Mishra Written by: Manish Mishra
Published on: May 17, 2018 13:30 IST
Atal Pension Yojana- India TV Paisa

Atal Pension Yojana

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को कोलकाता में आयोजित एक समारोह में अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की थी और तीन साल पूरे होने के बाद इससे 1.10 करोड़ जनता जुड़ जुड़ चुकी है। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद गारंटीड कम से कम 1000 रुपए प्रति माह की पेंशन मिलती है। यह योजना खासतौर से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए लॉन्‍च की गई थी जिनकी हिस्‍सेदारी कुल श्रम बल में 85 फीसदी है।

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने पर प्रति माह 1000 रुपये या 2000 रुपये अथवा 3000 रुपये या 4000 रुपये अथवा 5000 रुपये की गारंटीड न्‍यूनतम पेंशन मिलेगी जो सदस्‍यों द्वारा किए जाने वाले अंशदान पर निर्भर करेगी। संबंधित सदस्‍य की पत्‍नी/पति भी पेंशन पाने का हकदार है और नामित व्‍यक्ति को संचित पेंशन राशि दी जाएगी।

अटल पेंशन योजना की लांचिंग के तीन साल पूरे होने के अवसर पर पेंशन कोष नियामक विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सहयोग से देश भर में ‘एपीवाई निर्माण दिवस’  के नाम से एक व्‍यापक पहुंच अभियान आयोजित किया, ताकि बैंकों और डाक विभाग द्वारा APY में नामांकन में वृद्धि की जा सके।

एपीवाई के तहत ग्राहक आधार कई गुना बढ़कर वर्तमान स्‍तर पर पहुंचा है और एपीवाई की पेशकश सभी बैंकों और डाकघरों द्वारा की जाती है। अब तक अटल पेंशन योजना के तहत 3,950 करोड़ रुपए का अंशदान एक‍त्र हुआ है। इस योजना ने अपने शुभारंभ से लेकर मार्च 2018 तक लगभग 9.10 प्रतिशत का सीएजीआर सृजित किया है।

विभिन्‍न राज्‍यों में APY से जुड़ने वाले लोगों की संख्‍या निम्‍नलिखित है :

उत्तर प्रदेश 14,01,631
बिहार 10,61,660
तमिलनाडु 8,14,917
महाराष्‍ट्र 7,58,695
कर्नाटक 6,86,504
आंध्र प्रदेश 6,53,404
पश्चिम बंगाल 5,51,471
मध्‍य प्रदेश 4,98,111
राजस्‍थान 4,97,962
गुजरात 4,86,465

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement