Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Xiaomi ने बेचे 23 लाख Redmi Note 3, कंपनी दे रही है मुफ्त में फोन जीतने का मौका

Xiaomi ने बेचे 23 लाख Redmi Note 3, कंपनी दे रही है मुफ्त में फोन जीतने का मौका

Xiaomi के रेडमी नोट 3 स्‍मार्टफोन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के मुताबिक लॉन्‍च के मात्र 6 महीने में ही इस फोन की 23 लाख यूनिट बिक चुकी हैं।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: September 26, 2016 17:52 IST
Xiaomi ने बेचे 23 लाख Redmi Note 3, अब कंपनी दे रही है मुफ्त में स्‍मार्टफोन जीतने का मौका- India TV Paisa
Xiaomi ने बेचे 23 लाख Redmi Note 3, अब कंपनी दे रही है मुफ्त में स्‍मार्टफोन जीतने का मौका

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के रेडमी नोट 3 स्‍मार्टफोन ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के मुताबिक लॉन्‍च के मात्र 6 महीने में ही इस फोन की 23 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। इस मौके पर Xiaomi एक खास गेमिंग कॉन्‍टेस्‍ट लाई है, जिसके तहत नया Xiaomi स्‍मार्टफोन जीतने का मौका मिल रहा है।

Xiaomi का दावा है कि कंपनी हर 7 सेकेंड में एक रेडमी नोट थ्री फोन बेच रही है। साथ ही भारत में ऑनलाइन बिकने वाले हर 9 स्‍मार्टफोन में एक रेडमी नोट थ्री है।

कंपनी की मानें तो यह भारत में ऑनलाइन सबसे ज्‍यादा बिकने वाला फोन है।इस विशेष के मौके पर ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक विशेष गेमिंग कॉन्‍टेस्‍ट पेश किया है।

तस्वीरों में देखिए Xiaomi Redmi Note 3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

कंपनी ने शुरू किया खास कॉन्‍टेस्‍ट

  • 23 लाख स्‍मार्टफोन के माइलस्‍टोन पर पहुंचने के बाद कंपनी ने खास ऑफर पेश किया है।
  • इसके तहत Xiaomi की वेबसाइट पर mi.com एक गेम खेलकर नए रेडमी नोट 3 स्‍मार्टफोन जीत सकते हैं।
  • इसके अलावा कंपनी लकी कस्‍टमर्स को डिस्‍काउंट कूपंस भी उपलब्‍ध करा रही है।
  • कंपनी ने सोमवार को यह ऑफर शुरू किया है जो कि 29 सितंबर तक जारी रहेगा।
  • इस गेम के तहत आपको 7 सेकेंड के भीतर एक स्‍टेटमेंट टाइप करना होगा।
  • सभी प्रतिभागियों को एक दिन में 2 बार खेलने का मौका मिलेगा।
  • आपको अपना स्‍कोर फेसबुक पर अपलोड करना होगा। इससे जीतने की संभावना बढ़ेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement