Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Republic Day Offer : 4,000 से भी कम कीमत में मिल रहा है Xiaomi का Redmi 5A स्‍मार्टफोन, 28 जनवरी तक है ये ऑफर

Republic Day Offer : 4,000 से भी कम कीमत में मिल रहा है Xiaomi का Redmi 5A स्‍मार्टफोन, 28 जनवरी तक है ये ऑफर

Xiaomi का सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 5A का अभी बेहतरीन मौका है। यह स्‍मार्टफोन अभी ऑफर के तहत 4000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा है। आपको बता दें कि Redmi 5A (2GB रैम/16GB इंटरनल स्‍टोरेज) समार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: January 26, 2018 13:27 IST
Buy Xiaomi Redmi 5A at Rs 3999- India TV Paisa
Buy Xiaomi Redmi 5A at Rs 3999

नई दिल्‍ली। Xiaomi का सस्‍ता स्‍मार्टफोन Redmi 5A का अभी बेहतरीन मौका है। यह स्‍मार्टफोन अभी ऑफर के तहत 4000 रुपए से भी कम कीमत में मिल रहा है। आपको बता दें कि Redmi 5A (2GB रैम/16GB इंटरनल स्‍टोरेज) समार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है। Xiaomi ने इसके लॉन्‍च के समय ऐलान किया था कि इस स्‍मार्टफोन को खरीदने वाले शुरुआती 50 लाख ग्राहकों को 1,000 रुपए का डिस्‍काउंट दिया जाएगा। मतलब यह फोन 4,999 रुपए में उपलब्‍ध है। अभी, बिग बाजार इस फोन पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

Xiaomi Redmi 5A बिग बाजार में 5499 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन बिग बाजार स्टोर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी से 28 जनवरी तक चलने वाली 'सबसे सस्ते 5 दिन' सेल में छूट दी जा रही है। इस सेल में ऑफर के तहत Redmi 5A की खरीदारी पर 1000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। यह कैशबैक ग्राहक को बिग बाजार के ई-वॉलेट फ्यूचर Pay में फरवरी से जून महीने के बीच क्रेडिट किया जाएगा।

इसके अलावा, यदि ग्राहक इस स्मार्टफोन को बिग बाजार से खरीदने के दौरान कीमत का भुगतान एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करेंगे तो उन्हें 10 प्रतिशत (अधिकतम 500 रूपए) की अलग से छूट मिलेगी। अब अगर दोनों ऑफर (1000 + 500) को मिला दिया जाए तो ये स्मार्टफोन आपको 1500 रुपए कम कीमत में यानी की 3,999 रूपए में पड़ेगा।

अगर ऑनलाइन सेल की बात करें तो मौजूदा समय में Redmi 5A स्मार्टफोन ऑनलाइन फ्लिपकार्ट की वेबसाइट और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर 4999 रूपए में बिक रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement