Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 33,686 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी भी पहुंचा 10,452 के उच्‍च स्‍तर पर

33,686 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी भी पहुंचा 10,452 के उच्‍च स्‍तर पर

अधिक पूंजी प्रवाह और बेहतर सर्विस पीएमआई डाटा के बल पर आज सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: November 03, 2017 17:11 IST
33,686 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी भी पहुंचा 10,452 के उच्‍च स्‍तर पर- India TV Paisa
33,686 के नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ सेंसेक्‍स, निफ्टी भी पहुंचा 10,452 के उच्‍च स्‍तर पर

नई दिल्‍ली। अधिक पूंजी प्रवाह और बेहतर सर्विस पीएमआई डाटा के बल पर आज सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए। कंपनियों के तिमाही नतीजों के प्रति निवेशकों के बेहतर अनुमान और यूएस फेडरल रिजर्व के नए प्रमुख के नाम की घोषणा के बाद विदेशों में सकारात्‍मक रुख के चलते भी घरेलू बाजारों को बढ़त मिली है।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स ने आज ऑल-टाइम इंट्राडे हाई 33,733.71 का स्‍तर छुआ, इसने अपने कल के रिकॉर्ड 33,657.57 को तोड़ दिया। अंत में यह 112.34 अंक या 0.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नए रिकॉर्ड स्‍तर 33,685.56 अंक पर बंद हुआ। इसने एक नंवबर के क्‍लोजिंग रिकॉर्ड 33,600.27 को आज तोड़ दिया।

इसी प्रकार, 50 शेयरों वाले एनएसई इंडेक्‍स निफ्टी ने आज इंट्राडे में 10,461.70 का नया हाई छुआ, इसने कल के सत्र में 10,453 का स्‍तर छुआ था जो आज टूट गया। निफ्टी आज 28.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,452.50 अंक पर बंद हुआ। एक नंवबर को निफ्टी 10,440.50 अंक पर बंद हुआ था। लगातार दूसरे हफ्ते सेंसेक्‍स में बढ़त रही और इसने इस दौरान 528.34 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की। इस दौरान निफ्टी 129.45 अंक चढ़ा।

आज के कारोबार में बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा 1.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। इसके बाद बैंकिंग में 1.00 प्रतिशत, पीएसयू में 0.64 प्रतिशत और रियल्‍टी में 0.37 प्रतिशत की वृद्धि रही। दूसरी ओर हेल्‍थकेयर इंडेक्‍स 0.56 प्रतिशत, पावर 0.35 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस 0.16 प्रतिशत और मेटल 0.13 प्रतिशत कमजोर हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement