Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स स्थिरता के साथ 30 हजार के नीचे हुआ बंद, निफ्टी 9300 के ऊपर कायम

सेंसेक्स स्थिरता के साथ 30 हजार के नीचे हुआ बंद, निफ्टी 9300 के ऊपर कायम

सेंसेक्स 30,000 अंक के स्तर से नीचे बना रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रूख में खुलने के बाद 30,017.82 अंक के उच्च स्तर तक गया।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: May 09, 2017 18:41 IST
सेंसेक्स स्थिरता के साथ 30 हजार के नीचे हुआ बंद, निफ्टी 9300 के ऊपर कायम- India TV Paisa
सेंसेक्स स्थिरता के साथ 30 हजार के नीचे हुआ बंद, निफ्टी 9300 के ऊपर कायम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर पर कायम रहा और अंत में 2.80 अंक (0.03 प्रतिशत) के लाभ से 9,316.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,338.95 से 9,307.70 अंक के दायरे में रहा। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने मुनाफा काटा। फ्रांस के राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद उन्हें अब अगले संकेतक का इंतजार है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, कंपनियों के बेहतर नतीजे, सरकार के सुधारों और बेहतर घरेलू प्रवाह से बाजार में तेजी कायम है।  उन्होंने कहा कि भरोसे की कमी कर वजह से निवेशक मुनाफा काट रहे हैं। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 542.47 करोड़ रुपए के शे बेचे। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 1.27 प्रतिशत लाभ में रहा, शंघाई कम्पोजिट 0.06 प्रतिशत बढ़ा। जापान के निक्की में हालांकि 0.26 प्रतिशत की गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। स्मॉलकैप में 0.53 प्रतिशतज और मिडकैप में 0.19 प्रतिशत का लाभ रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement