Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेसेंक्‍स की टॉप 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 36,468 करोड़ रुपए घटा, SBI को सबसे ज्‍यादा नुकसान

सेसेंक्‍स की टॉप 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 36,468 करोड़ रुपए घटा, SBI को सबसे ज्‍यादा नुकसान

पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 36,467.94 करोड़ रुपए की कमी आई। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: March 25, 2018 12:17 IST
Market Cap- India TV Paisa

Nine of top 10 Sensex companies lose Rs 36468 crore in market cap

नई दिल्ली पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 36,467.94 करोड़ रुपए की कमी आई। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान SBI का बाजार पूंजीकरण 15,537.70 करोड़ रुपए घट कर 2,02,507.98 करोड़ रुपए पर आ गया। आईटीसी का मार्केट कैप 5,306.73 करोड़ रुपए गिरकर 3,12,669.80 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप 4,846 करोड़ रुपए कम होकर 5,65,589.32 करोड़ रुपए रह गया।

इनके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,642.83 रुपए की गिरावट के साथ 4,77,148.24 करोड़ रुपए और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 2,381.90 करोड़ रुपए घट कर 2,60,136.24 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,732.43 करोड़ रुपए कम होकर 5,39,149.53 करोड़ रुपए और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,102.98 करोड़ रुपए घटरक 2,54,984.42 करोड़ रुपए रह गया।

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 724.87 करोड़ रुपए तथा ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 192.50 करोड़ रुपए घटकर क्रमश: 2,99,168.77 करोड़ रुपए और 2,27,469.09 करोड़ रुपए रह गया।

वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलिवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 140.69 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 2,81,330.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टॉप 10 कंपनियां क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, ओएनजीसी और एसबीआई रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 579.46 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की गिरावट रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement