Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मसालों के निर्यात में जबरदस्त उछाल, अप्रैल से सितंबर में 24% बढ़ा एक्सपोर्ट

मसालों के निर्यात में जबरदस्त उछाल, अप्रैल से सितंबर में 24% बढ़ा एक्सपोर्ट

बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में भारत का निर्यात 5,57,525 टन रहा है जो 2016 की इसी अवधि में 4,50,700 टन था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 02, 2018 19:19 IST
Spices export - India TV Paisa
India Spices export rose 24 percent during April September 2017

कोच्चि। प्राचीन काल से अपने मसालों की दुनियाभर में धाक जमाने वाले भारत का मसाला निर्यात 2017 की अप्रैल-सितंबर तिमाही में मात्रा के आधार पर 24 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि रुपये में मूल्य के आधार पर इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस संबंध में आज मसाला बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं। बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में भारत का निर्यात 5,57,525 टन रहा है जो 2016 की इसी अवधि में 4,50,700 टन था।

इसी प्रकार रुपये में मूल्य के आधार पर अप्रैल-सितंबर 2017 में यह 8,850.53 करोड़ रुपये का रहा जबकि 2016 की इसी अवधि में इसका मूल्य 8,700.15 करोड़ रुपये था। डॉलर के आधार पर चालू वित्त वर्ष की शुरुआती छमाही में भारत का मसाला निर्यात 137.39 करोड़ डॉलर रहा जो वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही में 129.99 करोड़ डॉलर था। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. ए. जयतिलक ने कहा कि मिर्च, जीरा, हल्दी, इलायची, लहसुन और मिंट उत्पाद इत्यादि सबसे ज्यादा मांग वाले भारतीय मसाले रहे हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement