Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. जीडीपी वृद्धि में सुधार से सोना मुरझाया, सुस्त मांग के कारण 150 रुपए गिरकर भाव रह गया 30,250 रुपए

जीडीपी वृद्धि में सुधार से सोना मुरझाया, सुस्त मांग के कारण 150 रुपए गिरकर भाव रह गया 30,250 रुपए

नरमी के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपए गिरकर 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: December 01, 2017 17:41 IST
जीडीपी वृद्धि में सुधार से सोना मुरझाया, सुस्त मांग के कारण 150 रुपए गिरकर भाव रह गया 30,250 रुपए- India TV Paisa
जीडीपी वृद्धि में सुधार से सोना मुरझाया, सुस्त मांग के कारण 150 रुपए गिरकर भाव रह गया 30,250 रुपए

नई दिल्ली। विदेशों में नरमी के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 150 रुपए गिरकर 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 125 रुपए गिरकर 39,200 रुपए प्रति किलो रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर मजबूत होने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई और इससे वैश्विक बाजार में कमजोरी का रुख बन गया। इससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,274.60 डॉलर प्रति औंस रहा। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कल इसमें 120 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रहा।

सोने में आई गिरावट के अनुरूप ही चांदी तैयार भी 125 रुपए गिरकर 39,200 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 210 रुपए की गिरावट के साथ 37,710 रुपए प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्का बिकवाली के दवाब में 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement