Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: निफ्टी 9130 के नीचे बंद, सेंसेक्स में 130 अंकों की गिरावट

शेयर बाजार: निफ्टी 9130 के नीचे बंद, सेंसेक्स में 130 अंकों की गिरावट

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 130.25 अंक टूटकर 29,518.74 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 9130 के नीचे बंद हुआ।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: March 20, 2017 16:20 IST
शेयर बाजार: निफ्टी 9130 के नीचे बंद, सेंसेक्स में 130 अंकों की गिरावट- India TV Paisa
शेयर बाजार: निफ्टी 9130 के नीचे बंद, सेंसेक्स में 130 अंकों की गिरावट

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 130.25 अंक टूटकर 29,518.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 33.20 अंकों की गिरावट के साथ 9126.85 पर आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 9116.3 तक गोता लगाया, जबकि सेंसेक्स 29482.4 तक टूटा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है।

इन सेक्टर्स में दिखी बिकवाली

  • आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
  • बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 21,110 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • हालांकि फार्मा, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिखी है।

आइडिया सेल्युलर में सबसे अधिक गिरावट

  • कारोबार में आइडिया सेल्युलर, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो 9.6-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
  • हालांकि, अरविंदो फार्मा, ग्रासिम, आयशर मोटर्स, बीएचईएल, टाटा पावर, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और एचडीएफसी बैंक 2.5-0.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

ओरिएंटल बैंक में तेजी दर्ज

  • मिडकैप शेयरों में ओरिएंटल बैंक, डिवीज लैब, टोरेंट पावर, यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंक 4.3-2.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में रेप्रो इंडिया, फेयरकेम, स्मार्टलिंक नेट, बॉम्बे डाईंग और संदूर मैंगनीज 20-8.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement