Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. शाओमी ने घटाई पावर बैंक की कीमतें, अब इस कीमत पर होगा उपलब्‍ध

शाओमी ने घटाई पावर बैंक की कीमतें, अब इस कीमत पर होगा उपलब्‍ध

शाओमी यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी ने अपने पावर बैंक की कीमत घटा दी है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: July 28, 2018 15:45 IST
MI- India TV Paisa

MI

नई दिल्‍ली। शाओमी यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर है। कंपनी ने अपने पावर बैंक की कीमत घटा दी है। शाओमी ने पिछले साल नवंबर में मी पावरबैंक 2आई को बाजार में उतारा था। ये पावरबैंक 10000 एमएएच और 20000 एमएएच क्षमता के साथ बाजार में पेश किए गए हैं। अप्रैल में टैक्‍स बदलावों के चलते दोनों ही पावर बैंक की कीमत 100-100 रुपये बढ़ गई थी। अब जीएसटी दरों में कटौती के बाद चीनी कंपनी ने इन दोनों ही पावर बैंक की कीमतों में फिर बदलाव करने का फैसला किया है। इसके अलावा दो साल पहले लॉन्च किए गए 10000 एमएएच मी पावर बैंक प्रो की कीमत भी 200 रुपए घटा दी गई है।

कीमत की बात करें तो 10,000 एमएएच वाला मी पावर बैंक प्रो की कीमत 1,499 रुपए थी। अब इसे 1,299 रुपए में बेचा जाएगा। 10,000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई को भारत में अब 799 रुपये में बेचा जाएगा। इसमें 100 रुपए की कटौती की गई है। वहीं, 20000 एमएएच वाले मी पावर बैंक 2आई की कीमत भी 100 रुपए कम हो गई है। इसे अब 1,499 रुपये में बेचा जाएगा।

बता दें कि 10000 एमएएच और 20000 एमएएच के मी पावर बैंक 2आई मेक इन इंडिया प्रोग्राम का हिस्सा हैं। ये दोनों ही पावर बैंक दो यूएसबी आउटपुट के साथ आते हैं। 10000 एमएएच पावर बैंक मेटालिक डबल एनोडाइज़्ड डिज़ाइन, 14.2 मिलीमीटर मोटाई और 245 ग्राम वज़न के साथ आता है। 20000 एमएएच मी पावर बैंक 2आई में पॉलीकार्बोनेट कवर है और इसका वज़न 358 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement