Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung ने लॉन्‍च किया Galaxy A6 और Galaxy A6+ स्‍मार्टफोन, कीमत 21990 रुपए से है शुरू

Samsung ने लॉन्‍च किया Galaxy A6 और Galaxy A6+ स्‍मार्टफोन, कीमत 21990 रुपए से है शुरू

Samsung Galaxy A6 के 32GB वैरिएंट के लिए आपको 21990 रुपए देने होंगे वहीं 64GB वैरिएंट के लिए 22990 रुपए देने होंगे। वहीं Samsung Galaxy A6+ की कीमत 25,990 रुपए होगी।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 21, 2018 16:01 IST
Samsung Galaxy A6- India TV Paisa

Samsung Galaxy A6

नई दिल्‍ली। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सोमवार को अपने दो स्‍मार्टफोन Galaxy A6 और Galaxy A6+ को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। सुपर एमोलेड डिसप्‍ले से लैस इस स्‍मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ द बॉक्‍स दिया गया है। मेटल यूनीबॉडी डिजायन वाला Galaxy A6 और Galaxy A6+ स्‍मार्टफोन ब्‍लू, ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध होगा। आपको बता दें कि इन दोनों स्‍मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A6 के 32GB वैरिएंट के लिए आपको 21990 रुपए देने होंगे वहीं 64GB वैरिएंट के लिए 22990 रुपए देने होंगे। वहीं Samsung Galaxy A6+ की कीमत 25,990 रुपए होगी।

Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ पर ये हैं ऑफर्स

Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ की खरीदारी पेटीएम मॉल से करने पर ग्राहकों को 3,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वहीं, ICICI क्रेडिट कार्ड पर भी इतना ही फायदा मिलेगा है। आपको बता दें कि Samsung के इन दोनों स्‍मार्टफोन की बिक्री 22 मई से शुरू होगी। इन्हें पेटीएम मॉल, सैमसंग इंडिया ई स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, सैमसंग के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी इन्हें खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A6 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

नए गैलेक्सी A6 में 5.6 इंच का HD प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिसप्‍ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 1480 x 720 पिक्सल्स है। इसका डिसप्‍ले भी लेटेस्ट आसपैक्ट रेशियो 18:9 के साथ है और इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 1.6GHz ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर, माली T830 GPU, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A6 का कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy A6 में 16MP का रियर कैमरा f/1.7 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग आदि के लिए भी 16MP का ही कैमरा f/1.9 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ है। इसमें 3000 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी इसमें दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई a/b/g/n (2.4/5GHz), HT40, ब्लूटूथ 4.2 LE, ANT+, NFC, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस, GPS, Glonass, BeiDou आदि हैं।

Samsung Galaxy A6+ के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A6+ में 6 इंच का FHD प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्‍यूशन 1080 x 2220 पिक्सल्स है। इसका आसपैक्ट रेशियो 18:9 है और इसपर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 मोबाइल प्लेटफॉर्म, एड्रिनो 506 GPU, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाले दो वेरिएंट्स हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A6+ का कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy A6+ में डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 16MP का प्राइमरी सेंसर LED फ्लैश, f/1.7 अपर्चर के साथ है और इसमें 5MP का सेकेंडरी सेंसर f/1.9 अपर्चर के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग आदि के लिए 24MP मेगापिक्सल का कैमरा f/1.9 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ है। इसमें 3500mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी इसमें दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई a/b/g/n (2.4/5GHz), HT40, ब्लूटूथ 4.2 LE, ANT+, NFC, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस, GPS, Glonass, BeiDou आदि हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement