Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Samsung के स्‍मार्टफोन्‍स के दीवानों के लिए अच्‍छी खबर, 11000 रुपए सस्ते हुए Galaxy S8 और Galaxy S8+

Samsung के स्‍मार्टफोन्‍स के दीवानों के लिए अच्‍छी खबर, 11000 रुपए सस्ते हुए Galaxy S8 और Galaxy S8+

Samsung के चाहने वालों को यह खबर निश्चित रूप से खुश कर देगी। Samsung Galaxy S9 सीरीज लॉन्‍च करने के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S8 और Galaxy S8+ की कीमतों में भारी कटौती की है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Published on: April 02, 2018 15:33 IST
Samsung Galaxy S8- India TV Paisa

Samsung Galaxy S8

नई दिल्‍ली। Samsung के चाहने वालों को यह खबर निश्चित रूप से खुश कर देगी। Samsung Galaxy S9 सीरीज लॉन्‍च करने के बाद दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S8 और Galaxy S8+ की कीमतों में भारी कटौती की है। पिछले साल अप्रैल में लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ की कीमत क्रमश: 57,900 रुपए और 64,900 रुपए थी। दाम घटने के बाद Samsung Galaxy S8 के 64GB वैरिएंट को आप 49,990 रुपए में खरीद सकते हैं।

वहीं Samsung Galaxy S8+ का 64GB वैरिएंट 53,990 रुपए और 128GB वैरिएंट 64,900 रुपए में खरीद सकते हैं। नई कीमत पर Samsung के इन दोनों स्‍मार्टफोन्स की खरीदारी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्‍यम से कर सकते हैं।

Galaxy S8 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Galaxy S8 में 5.8-inch QHD+ (1440×2960 पिक्‍सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सेल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8 MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। कंपनी का ऐसा दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 148.9×68.1x8mm और वजन 155 ग्राम है।

Galaxy S8+ के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Galaxy S8+ में 6.2-inch QHD+ (1440×2960 पिक्‍सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस हैंडसेट में 12MP डुअल पिक्सेल रियर कैमरा होगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। ये ऑक्टा-कोर 10nm प्रोसेसर (फोर कोर क्लॉक्ड 2.3GHz + फोर कोर क्लॉक्ड 1.7GHz) है। Samsung का दावा है कि ये पुराने S7 से 10% ज्यादा फास्ट है। हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट का डायमेंशन 159.5×73.4×8.1mm और वजन 173 ग्राम है।

Samsung ने इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में दिया अपना ही असिस्टेंट

Samsung ने Galaxy S8 और S8+ में Bixby असिस्‍टेंट दिया है। Bixby कंपनी का नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस ऐसिस्टेंट है जो लोगों की बात मानेगा। Bixby कई लैंग्वेज समझेगा और आपकी बातों का मतलब भी समझेगा। Bixby आपके लिए रिमाइंडर के तौर पर भी काम करेगा। यह थर्ड पार्टी ऐप के साथ भी काम करेगा। इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स के लिए Samsung ने हार्मन ऑडियो के साथ साझेदारी की है।

क्‍नेक्टिविटी और अन्‍य फीचर्स

Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ के कनेक्टिविटी फीचर में 4G LTE, वाई-फाई (2.4 GHz, 5 GHz), ब्लूटूथ V5.0, यूएसबी टाइप-सी, NFC और GPS शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, गायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, मैग्‍नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement