
Huawei Y7 Prime 2018
नई दिल्ली। Huawei ने हुआवेई वाई7 प्राइम 2018 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Y7 Prime का ही नया वर्जन है। हालांकि, कंपनी अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
हुआवेई वाई7 प्राइम 2018 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हुआवेई वाई7 प्राइम 2018 में 5.99 इंच का 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिसप्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 3 कार्ड स्लॉट दिए गए हैं, जिसकी मदद से दो सिम समेत एक माइक्रोएसडी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम एमएसएम8937 स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। हुआवेई वाई7 प्राइम 2018 में 3 जीबी रैम है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पहला 13MP और दूसरा 2MP का सेंसर है। इसका सेल्फी कैमरा 8MP का है।
हुआवेई वाई7 प्राइम 2018 की कनेक्टिविटी और बैटरी
हुआवेई वाई7 प्राइम 2018 में 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस दिया गया है। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसकी बैअरी 3000 mAh की है।