Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ 4 कैमरों और शानदार फीचर्स से लैस Honor 9 Lite स्‍मार्टफोन, क्रिसमस के बाद शुरू होगी बिक्री

लॉन्‍च हुआ 4 कैमरों और शानदार फीचर्स से लैस Honor 9 Lite स्‍मार्टफोन, क्रिसमस के बाद शुरू होगी बिक्री

चीन की कंपनी Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने Honor 9 Lite स्‍मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Honor 9 Lite की सबसे बड़ी खासियत इसके दो फ्रंट और दो रियर कैमरे के अलावा बेजललेस डिसप्‍ले है।

Manish Mishra Written by: Manish Mishra
Updated on: December 22, 2017 11:54 IST
Honor 9 Lite- India TV Paisa
Honor 9 Lite

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने Honor 9 Lite  स्‍मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Honor 9 Lite की सबसे बड़ी खासियत इसके दो फ्रंट और दो रियर कैमरे के अलावा बेजललेस डिसप्‍ले है। आपको बता दें कि हॉनर इस साल जुलाई में Honor 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस डिवाइस में हॉनर के बाकी स्मार्टफोन की तरह ही डिजाइन की झलक मिलती है। Honor 9 Lite की बिक्री चीन में 26 दिसंबर से शुरू होगी।

Honor 9 Lite के 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 चीनी युआन (करीब 11,700 रुपये) है। जबकि 4GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट को 1,499 चीनी युआन (करीब 14,600 रुपए) में लॉन्च किया गया है। फोन का 4GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट 1,799 चीनी युआन (करीब 17,500 रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा। Honor 9 Lite फोन नेवी ब्लू, सीगुल ग्रे, मैजिक नाईटफाल और पर्ल व्हाइट कलर में मिलेगा। गिज्‍मोचाइना की रिपोर्ट की मानें तो इसकी बिक्री कुछ दिन बाद ही भारत, रूस और ब्रिटेन समेत 14 देशों में शुरू होगी।

Honor 9 Lite के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 9 Lite में 5.6 इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्‍ले दिया गया है। जिसका रिजोल्यूशन 1080×2160 पिक्‍सल्‍स है। फोन का स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है यानी आपको इस स्‍मार्टफोन में पतले किनारे वाला डिसप्‍ले मिलेगा। Honor 9 Lite में हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल किया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Honor 9 Lite के कैमरे की बात करें तो फोन में रियर साइड 13MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3D ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

Honor 9 Lite की बैटरी और कनेक्टिविटी

Honor 9 Lite में 3000 mAh की बैटरी है जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3G नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4G इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement