Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सेंसेक्स 35000 के पार, कच्चे तेल में गिरावट और मानसून की आहट से तेजी

सेंसेक्स 35000 के पार, कच्चे तेल में गिरावट और मानसून की आहट से तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट और मानसून के जल्द केरल पहुंचने की उम्मीद में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 35000 के ऊपर पहुंच गया है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10650 के ऊपर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 144.09 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35068.99 और निफ्टी 45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10650 पर कारोबार कर रहा है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: May 28, 2018 9:36 IST
Sensex surpassed 35000 level as crude oil price fall and monsoon likely to hit kerala- India TV Paisa

Sensex surpassed 35000 level as crude oil price fall and monsoon likely to hit kerala

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट और मानसून के जल्द केरल पहुंचने की उम्मीद में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 35000 के ऊपर पहुंच गया है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10650 के ऊपर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 144.09 प्वाइंट की बढ़त के साथ 35068.99 और निफ्टी 45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10650 पर कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है, पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में WTI क्रूड का भाव 42 महीने के ऊपरी स्तर 72.90 डॉलर तक चला गया था लेकिन अब वहां से भाव घटकर 65.80 डॉलर तक आ गया है, इसी तरह ब्रेंट क्रूड का भाव भी पिछले हफ्ते 80.50 डॉलर पर पहुंच गया था लेकिन अब यह भी घटकर 74.50 डॉलर के नीचे है। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से भारतीय शेयर बाजार को सहारा मिला है।

आज रुपए में भी जोरदार उछाला आया है जिस वजह से भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में खरीदारी है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज करीब 25 पैसे की मजबूती के साथ खुला है और फिलहाल करीब 30 पैसे की मजबूती के साथ 67.48 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। रुपए की मजबूती और तेल की कीमतों मे गिरावट से निफ्टी पर सबसे ज्यादा मजबूती ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में ही देखी जा रही है। निफ्टी पर इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, के शेयरों में 5-6 प्रतिशत का उछाल है और निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में ये सबसे आगे हैं।

कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के अलावा मानसून की आहट से भी शेयर बाजार को सहारा मिला है, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज या कल मानसन केरल के तट पर दस्तक दे सकता है। इस साल मानसून समय से 2-3 दिन पहले आ रहा है और पूरे सीजन में सामान्य बरसात का अनुमान लगाया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement