Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अच्‍छे मानसून की उम्‍मीद से शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 259 अंक हुआ मजबूत

अच्‍छे मानसून की उम्‍मीद से शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 259 अंक हुआ मजबूत

आर्थिक नीतियों व नियमों में निरंतर सुधार से उत्साहित कारोबार में तेजी जारी रही। सेंसेक्स 259 अंक से अधिक उछलकर 27,000 अंक के करीब पहुंच गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: June 30, 2016 19:02 IST
अच्‍छे मानसून की उम्‍मीद से शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 259 अंक हुआ मजबूत- India TV Paisa
अच्‍छे मानसून की उम्‍मीद से शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 259 अंक हुआ मजबूत

मुंबई। जुलाई व अगस्‍त में मानसून के बेहतर रहने तथा आर्थिक नीतियों व नियमों में निरंतर सुधार से उत्साहित कारोबार में शेयर बाजार में तेजी जारी रही। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 259 अंक से अधिक उछलकर 27,000 अंक के करीब पहुंच गया। इस तरह पिछले कुछ दिन की लगातार तेजी ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले के बाद बाजार को लगे झटके की भरपाई कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद इस तिमाही में बाजार में सबसे अच्छा सुधार दर्ज किया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस वर्ष पहली बार आज कारोबार के दौरान 8,300 अंक पर पहुंच गया।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 259.33 अंक या 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 26,999.72 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 342.68 अंक मजबूत हो चुका था। इसी प्रकार, पचास शेयरों वाला नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.75 अंक या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 8,287.75 अंक पर बंद हुआ। वाहन कंपनियों तथा उपभोक्ता टिकाऊ  वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के शेयर चमक में रहे। इसका कारण सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन के बाद बिक्री में मजबूत वृद्धि है।

वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 1.75 फीसदी, जापान का निक्की 0.66 फीसदी मजबूत हुए। हालांकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.07 फीसदी नीचे आया। यूरोपीय शेयर बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में बढ़त रही। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 लाभ में रहे। सर्वाधिक लाभ में डा. रेड्डीज का शेयर रह। कंपनी का शेयर 3.38 फीसदी मजबूत हुआ। उसके बाद एनटीपीसी का स्थान रहा, जिसमें 3.17 फीसदी की तेजी आई।

यह भी पढ़ें- 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने से सेंसेक्स 216 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 76 अंक उछला

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में तेजी आने से घटी सोने की चमक, चांदी की कीमतों में आया 800 रुपए का उछाल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement