Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI ने 41.16 लाख खाते किए बंद, खाते क्लोज करने की थी यह बड़ी वजह

SBI ने 41.16 लाख खाते किए बंद, खाते क्लोज करने की थी यह बड़ी वजह

SBI ने अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के दौरान 41.16 लाख खाते बंद कर दिए हैं। सूचना के अधिकार (RTI) से मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है।

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: March 14, 2018 13:06 IST
SBI accounts- India TV Paisa
SBI closes more than 41 lakh bank accounts in 10 months

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्तवर्ष 2017-18 के शुरुआती 10 महीने यानि अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 के दौरान 41.16 लाख खाते बंद कर दिए हैं। सूचना के अधिकार (RTI) से मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है। SBI ने इस खातों को बंद करने की वजह कम बैलेंस बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक खातों में तय लिमिट से कम रकम थी जिस वजह से इन्हें बंद किया गया है।

SBI ने मंगलवार को ही घोषणा की औसत मासिक बैलेंस (AMB) से कम बैलेंस रखने वाले खातों पर लगने वाले शुल्क में कटौती की घोषणा की थी लेकिन ऐसा नहीं बताया था कि उसने कम बैलेंस के इतने सारे खाते बंद कर दिए हैं। अब सूचना के अधिकार से मिली जानकारी से पता चला है कि बैंक ने बड़ी संख्या में खातों को सील किया है। 

देशभर में SBI सबसे बड़ा बैंक है और इसके पास लगभग 41 करोड़ बैंक खाते हैं, इन 41 करोड़ खातों में से लगभग 16 करोड़ खाते ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री जनधन योजना या फिर बेसिक सेविंग एकाउंट योजना के तहत खुले हैं, इन 16 करोड़ खातों पर मिनिमम  बैलेंस का नियम लागू नहीं होता है, लेकिन बाकी बचे 25 करोड़ खातों पर यह निमय लागू है जिसमें से 41 लाख से ज्यादा खाते बंद किए गए हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement