Tuesday, April 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. संसदीय समिति ने सरकार से हवाई किराए पर नियंत्रण लगाने पर विचार करने को कहा

संसदीय समिति ने सरकार से हवाई किराए पर नियंत्रण लगाने पर विचार करने को कहा

संसद की एक समिति ने सरकार से हवाई टिकट की कीमत पर सीमा लगाने पर गौर करने और कृत्रिम रूप से अत्यधिक मूल्य सृजित किए जाने पर नियंत्रण लगाने को कहा है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: March 19, 2017 18:01 IST
संसदीय समिति ने सरकार से हवाई किराए पर नियंत्रण लगाने पर विचार करने को कहा- India TV Paisa
संसदीय समिति ने सरकार से हवाई किराए पर नियंत्रण लगाने पर विचार करने को कहा

नई दिल्ली। संसद की एक समिति ने सरकार से हवाई टिकट की कीमत पर सीमा लगाने पर गौर करने और खाड़ी क्षेत्र में कृत्रिम रूप से अत्यधिक मूल्य सृजित किए जाने पर नियंत्रण लगाने को कहा है। कुछ तबकों से विमान किरायों में खासकर त्यौहारों के दौरान अत्यधिक वृद्धि को लेकर जताई गई चिंता के बीच समिति ने यह सुझाव दिया है।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नागर विमानन मंत्रालय को प्रत्येक क्षेत्र के लिए खासकर एकोनॉमी क्लास के हवाई किराए के लिए उच्च सीमा नियत करने पर विचार करना चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, हम विकासशील देश हैं और जो कीमत व्यवस्था विकसित देशों में लागू होती है, वह भारतीय जनता और भारत की स्थिति में उपयुक्त नहीं हो सकती।

  • परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर विभाग से जुड़ी संसद की स्थाई समिति ने संसद में पिछले सप्ताह पेश अपनी रिपोर्ट में यह सिफारिश की।
  • रिपोर्ट नागर विमानन मंत्रालय की अनुदान मांगों (2017-18) पर है।
  • पहले भी हवाई किराए पर अंकुश लगाने की मांग उठती रही है लेकिन मंत्रालय यह कहता रहा है कि विमान किराया का उस पर नियंत्रण नहीं है और यह मांग एवं आपूर्ति पर निर्भर करता है।
  • समिति के अनुसार मंत्रालय को कानूनी सीमाएं स्पष्ट रूप से रखनी चाहिए और अगर ऐसा है तो उसे जरूरी संशोधन या उपाय करने चाहिए और संबंधित पक्षों के साथ बातचीत के बाद विमान किराए में अत्यधिक वृद्धि पर अंकुश लगाना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement