Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्योहारी सीजन में सैर-सपाटे की तैयारी में 66 फीसदी लोग, गोवा और हिल स्टेशन पहली पसंद

त्योहारी सीजन में सैर-सपाटे की तैयारी में 66 फीसदी लोग, गोवा और हिल स्टेशन पहली पसंद

यात्रा डॉट कॉम के मुताबिक त्योहारी सीजन में वीकेंड पर लंबी छुट्टी, सस्ते हवाई टिकट और सस्ते होटल्स की वजह से करीब 66 फीसदी लोग यात्रा की योजना बना रहे हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: October 06, 2016 20:33 IST
त्योहारी सीजन में सैर-सपाटे की तैयारी में 66 फीसदी लोग, गोवा और हिल स्टेशन पहली पसंद- India TV Paisa
त्योहारी सीजन में सैर-सपाटे की तैयारी में 66 फीसदी लोग, गोवा और हिल स्टेशन पहली पसंद

मुंबई। यात्रा डॉट कॉम के सर्वे के मुताबिक इस त्योहारी सीजन पूरा देश घुमने के मूड में नजर आ रहा है। वीकेंड पर लंबी छुट्टी, सस्ते हवाई टिकट और सस्ते होटल्स की वजह से करीब 66 फीसदी लोग त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा की योजना बना रहे हैं।

ये है यात्रा डॉट कॉम की सर्वे रिपोर्ट

  • यात्रा डॉट कॉम के एक सर्वे में हुआ खुलासा।
  • दीवाली और दशहरे की वजह से घूमने के मड में लोग।
  • लंबी छुट्टियां होने की वजह से करीब 66 फीसदी लोगो बना रहे हैं प्लान।
  • ऑनलाईन ने करीब 5,098 लोगों के बीच किया सर्वे।
  • डोमेस्टिक जगहों में गोवा और हिल स्टेशन सबसे पसंदीदा।
  • अंतरराष्ट्रीय जगहों में टॉप पर यूरोप और थाइलैंड।
  • सर्वे का मुख्य नतीजा यह भी है कि लक्जरी यात्रा का रूख उभर रहा है।

एयर एशिया, स्पाइसजेट और जेट एयरवेज की सस्ती हवाई टिकट

  • जेट एयरवेज (Jet Airways) ने चुनिंदा घरेलू मार्गों पर 396 रुपए के निचले आधार किराए की विशेष पेशकश की है।
  • ऑफर के तहत टिकट 4 से 7 अक्टूबर तक बुक कराये जा सकेंगे।
  • बुक किए गए टिकट पर यात्री 8 नवंबर, 2016 से यात्रा कर सकेंगे।
  • एयर एशिया इंडिया ने भी फेस्टिव सीजन को देखते हुए सस्ते उड़ान की पेशकश की है।
  • ईयर एंड सेल के तहत मात्र 899 रुपये में हवाई टिकट का ऑफर दिया है।
  • ये ऑफर 16 अक्टूबर तक लागू है।
  • इसके तहत यात्री 4 अक्टूबर से 27 अप्रैल 2017 के बीच कभी भी यात्रा कर सकते हैं।
  • Spicejet ने भी ग्रेट फेस्टिवल सेल शुरू की है।
  • इस सेल में घरेलू (डोमेस्टिक) टिकट 888 रुपए में और इंटरनेशनल ट्रैवल टिकट 3699 रुपए से शुरू हो रहे है।
  • ऑफर केवल डॉयरेक्ट फ्लाइट्स पर ही उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement