Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मेरू कैब्स ने ब्रांड कैपिटल से जुटाए 150 करोड़ रुपए, भारतीय बाजार में स्थिति होगी मजबूत

मेरू कैब्स ने ब्रांड कैपिटल से जुटाए 150 करोड़ रुपए, भारतीय बाजार में स्थिति होगी मजबूत

टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी मेरू कैब्स ने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी की निवेश इकाई ब्रांड कैपिटल से 150 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: June 30, 2016 15:53 IST
मेरू कैब्स ने ब्रांड कैपिटल से जुटाए 150 करोड़ रुपए, भारतीय बाजार में स्थिति होगी मजबूत- India TV Paisa
मेरू कैब्स ने ब्रांड कैपिटल से जुटाए 150 करोड़ रुपए, भारतीय बाजार में स्थिति होगी मजबूत

नई दिल्‍ली। टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी मेरू कैब्स ने बेनेट कोलमैन एंड कंपनी की निवेश इकाई ब्रांड कैपिटल से 150 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, मेरू इस धन का उपयोग भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए करेगी और ठोस व्यावसायिक तरीके से गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने पर ध्यान देगी।

मेरू कैब्स के मुख्यकार्यकारी सिद्धार्थ पाहवा ने कहा कि कंपनी अपनी स्थापना के समय से ही ठोस व्यावसायिक मॉडल पर चल रही है और विभिन्न शहरों में अपना कारोबार बढ़ाया है।

यह भी पढ़ेें: ओला के बाद मेरु ने लॉन्च की राइड-शेयर सर्विस, किराए में 30 फीसदी तक मिलेगी छूट

गायत्री प्रोजेक्ट्स को मिली 306 करोड़ रुपए की सड़क परियोजना

गायत्री प्रोजेक्ट्स ने कहा कि उसे आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर राजमार्ग को चार लेन का बनाने के लिए केंद्र से 306 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं। गायत्री प्रोजेक्ट्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया, कंपनी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर राजमार्ग को चार लेन का बनाने के लिए 306 करोड़ रुपए का अनुबंध मिला है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement