Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio का प्राइम मेंबर्स के लिए ट्रिपल कैशबैक ऑफर, 399 के रीचार्ज पर मिलेंगे 2,599 रुपए तक वापस

Jio का प्राइम मेंबर्स के लिए ट्रिपल कैशबैक ऑफर, 399 के रीचार्ज पर मिलेंगे 2,599 रुपए तक वापस

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गुरुवार को अपने सभी प्राइम मेंबर्स के लिए ट्रिपल कैशबैक ऑफर समेत प्राइम बेनेफि‍ट्स की घोषणा की है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: November 09, 2017 17:45 IST
Jio का प्राइम मेंबर्स के लिए ट्रिपल कैशबैक ऑफर, 399 के रीचार्ज पर मिलेंगे 2,599 रुपए तक वापस- India TV Paisa
Jio का प्राइम मेंबर्स के लिए ट्रिपल कैशबैक ऑफर, 399 के रीचार्ज पर मिलेंगे 2,599 रुपए तक वापस

नई दिल्‍ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने गुरुवार को अपने सभी प्राइम मेंबर्स के लिए ट्रिपल कैशबैक ऑफर समेत प्राइम बेनेफि‍ट्स की घोषणा की है। इसके तहत 399 रुपए या इससे अधिक के प्रत्‍येक रीचार्ज पर कूपन के रूप में 2,599 रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा, जिसका इस्‍तेमाल चुनिंदा जगहों पर खरीदारी के दौरान किया जा सकता है।

ट्रिपल कैशबैक ऑफर में 399 रुपए या इससे अधिक के प्रत्‍येक रीचार्ज पर 400 रुपए मूल्‍य के जियो वाउचर और जियो के पार्टनर वॉलेट जिसमें शामिल हैं अमेजन पे, एक्सिस पे, फ्रीचार्ज, पेटीएम और फोनपे द्वारा 300 रुपए तक का तत्‍काल कैशबैक। तीसरा बेनेफि‍ट है एजियो डॉट कॉम पर 1500 रुपए की न्यूनतम खरीदारी पर जियो के प्राइम​ ग्राहकों को 399 रुपए की छूट। वहीं यात्रा डॉटकॉम पर हवाई टिकट खरीदने पर 1000 रुपए तक की छूट। रिलायंस ट्रेंड्स पर 1999 रुपए की खरीद पर 500 रुपए की छूट कंपनी के प्राइम ग्राहकों को ​दी जाएगी।

यह एक्‍सक्‍लूसिव जियो प्राइम बेनेफि‍ट्स 10 नवंबर से 25 नवंबर 2017 के बीच रीचार्ज कराने पर उपलब्‍ध होंगे। कैशबैक तीन श्रेणियों में हासिल किया जा सकता है। 400 रुपए मूल्‍य के जियो कैशबैक वाउचर मायजियो एप में तुरंत उपलब्‍ध कराए जाएंगे, जिन्‍हें 15 नवंबर से इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। पार्टनर वॉलेट द्वारा मिलने वाला तत्‍काल कैशबैक तुरंत ही यूजर के वॉलेट में डाल दिया जाएगा। ई-कॉमर्स वाउचर्स 20 नवंबर से उपलब्‍ध होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement