Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ITC ने फार्मलैंड पोटेटो नाम से पैकबंद आलू के 4 प्रोडक्ट उतारे, 26 रुपए में मिलेंगे फ्रेंच फ्राइ के सिर्फ 2 आलू

ITC ने फार्मलैंड पोटेटो नाम से पैकबंद आलू के 4 प्रोडक्ट उतारे, 26 रुपए में मिलेंगे फ्रेंच फ्राइ के सिर्फ 2 आलू

कीमत की बात करें तो फार्मलैंड के फ्रेंच फ्राई आलू के पैक में सिर्फ 2 आलू होंगे और उस पैक की कीमत 26 रुपए प्रति पैक निर्धारित की गई है।

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 02, 2017 16:35 IST
ITC ने फार्मलैंड पोटेटो नाम से पैकबंद आलू के 4 प्रोडक्ट उतारे, 26 रुपए में मिलेंगे फ्रेंच फ्राइ के सिर्फ 2 आलू- India TV Paisa
ITC ने फार्मलैंड पोटेटो नाम से पैकबंद आलू के 4 प्रोडक्ट उतारे, 26 रुपए में मिलेंगे फ्रेंच फ्राइ के सिर्फ 2 आलू

नई दिल्ली। कृषि आधारित उत्पाद और तंबाकू कारोबार से जुड़ी देश की बड़ी कंपनी आईटीसी (ITC) अब पैकबंद आलू के करोबार में उतरी है। गुरुवार को ITC ने दिल्ली में पैकबंद आलू के 4 अलग-अलग प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। ITC ने फार्मलैंड पोटेटो नाम से 4 अलग-अलग प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। पहले प्रोडक्ट का नाम नेचुरल लो शुगर पोटेटो है जिसमें प्राकृतिक तौर पर पोटाशियम और बिटामिन बी कॉम्पलेक्स होने का दावा किया गया है।

दूसरे वेरिएंट का नाम पोटेटो विद नेचुरल एंटी ऑक्सिडेंट रखा गया है जो रंग में सुनहरा होगा और इसमें भी प्राकृतिक तौर पर बिटामिन बी कॉम्पलेक्स होगा। तीसरा वेरिएंट फ्रेंच फ्राइज के लिए है जो फ्रेंच फ्राई बनाने के लिए आदर्श आलू होगा और चौथे वेरिएंट का नाम बेबी पोटेटो रखा गया है जिसमें अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले छोटे आकार के आलू होंगे।

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अभी शुरुआत में फार्मलैंड पोटेटो को बिग बाजार, स्पार और ईजी डे में खरीदा जा सकता है और कंपनी जल्दी ही पूरे दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इनकी सप्लाई सुनिश्चित करेगी।

कीमत की बात करें तो फार्मलैंड के फ्रेंच फ्राई आलू के पैक में सिर्फ 2 आलू होंगे और उस पैक की कीमत 26 रुपए प्रति पैक निर्धारित की गई है। अन्य 3 वेरिएंट्स की कीमत 25-30 रुपए प्रति किलो के बीच तय की गई है।

दिल्ली में खुले आलू की कीमत की बात करें तो उसका भाव ITC के लॉन्च किए हुए आलूओं से कम है, गुरुवार को दिल्ली में आलू का रिटेल भाव 23 रुपए प्रति किलो रहा। लेकिन ITC के आलूओं पर ग्राहकों को कम मेहनत करनी पड़ेगी और यह बाजार में मिलने वाले खुले आलूओं से ज्यादा साफ सुथरे भी होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement