Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्‍त मंत्री के साथ हुई बैठक में उद्योग मंडलों और निर्यातकों ने GST से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

वित्‍त मंत्री के साथ हुई बैठक में उद्योग मंडलों और निर्यातकों ने GST से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के साथ उद्योग मंडलों और निर्यातकों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित मुद्दों को रखा गया।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: September 28, 2017 16:41 IST
वित्‍त मंत्री के साथ हुई बैठक में उद्योग मंडलों और निर्यातकों ने GST से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा- India TV Paisa
वित्‍त मंत्री के साथ हुई बैठक में उद्योग मंडलों और निर्यातकों ने GST से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के साथ उद्योग मंडलों और निर्यातकों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) से संबंधित मुद्दों को रखा गया। निर्यातकों का शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने बैठक के बाद कहा कि वित्‍त मंत्री ने हमारी बातों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया। उन्होंने हमारी सभी बातों को सकारात्मक रूप से लिया।

यह भी पढ़ें : प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आपात मोबाइल नेटवर्क लगाएगी BSNL, विहान से किया गठजोड़

फियो ने वस्तु निर्यातकों को GST से छूट देने और कर वापसी रिफंड प्रक्रिया तत्काल शुरू करने की मांग की। साथ ही एकीकृत जीएसटी (IGST) तथा केंद्रीय जीएसटी (CGST) के भुगतान के लिए निर्यात लाभ पावती पत्र स्क्रिप के उपयोग की अनुमति देने को कहा।

उन्होंने कहा, खासकर छोटे निर्यातक GST से प्रभावित हुए हैं क्योंकि उन्हें GST के भुगतान के लिए कर्ज लेना पड़ा। कर्ज की लागत से उन पर प्रतकूल प्रभाव पड़ा है। सरकार को निर्यातकों के लिये ई-वॉलेट पेश करने पर विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये का ब्रांड होगा पतंजलि, कंपनी नए क्षेत्रों में उतरने की कर रही है तैयारी : रामदेव

व्यापारी खासकर लघु एवं मझोले उद्यम रिटर्न फाइल करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इससे उन पर अनुपालन बोझ बढ़ रहा है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद के चेयरमैन प्रवीण शंकर पांड्या ने कहा कि क्षेत्र समस्याओं का सामना कर रहा है क्योंकि निर्यात घट रहा है।

वे आभूषण तैयार करने और निर्यात मकसद से नामित एजेंसियों से मूल्यवान धातु की खरीद पर IGST से छूट की भी मांग कर रहे हैं। पांड्या ने कहा, छोटी कंपनियां ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। कुछ ने अपना उत्पादन भी घटाया है। हमने अनुपालन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा, हमें वित्‍त मंत्री से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। वे हमारी मांगों को GST परिषद के समक्ष रखेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement