Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Paisa Quick : JSW सीमेंट की गुलबर्गा परियोजना पर पर्यावरण मंजूरी को लेकर फैसला स्थगित

Paisa Quick : JSW सीमेंट की गुलबर्गा परियोजना पर पर्यावरण मंजूरी को लेकर फैसला स्थगित

JSW सीमेंट की कर्नाटक के गुलबर्गा में मोगला लाइमस्टोन खान परियोजना को पर्यावरण मंजूरी के फैसले पर एक केंद्रीय हरित समिति ने फिलहाल टाल दिया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: February 13, 2017 18:10 IST
Paisa Quick : JSW सीमेंट की गुलबर्गा परियोजना पर पर्यावरण मंजूरी को लेकर फैसला स्थगित- India TV Paisa
Paisa Quick : JSW सीमेंट की गुलबर्गा परियोजना पर पर्यावरण मंजूरी को लेकर फैसला स्थगित

नई दिल्ली। JSW सीमेंट की कर्नाटक के गुलबर्गा में मोगला लाइमस्टोन खान परियोजना को पर्यावरण मंजूरी के फैसले पर एक केंद्रीय हरित समिति ने फिलहाल टाल दिया है। बताया गया है कि खान को लीज में मिले क्षेत्र से जुड़ा मामला न्यायालय के अधीन है।

यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन पर मिल रहा 6000 रुपए तक का कैशबैक, ये कंपनियां लेकर आईं स्कीम

विशेषज्ञ आकलन समिति ने दो बार अपने फैसले को स्‍थगित किया

  • कंपनी ने मोगला गांव में 404 हेक्टेयर के लीज क्षेत्र में 45.1 करोड़ टन सालाना लाइमस्टोन-आरओएम परियोजना का प्रस्ताव किया है।
  • पर्यावरण मंत्रालय की विशेषज्ञ आकलन समिति ने इस संबंध में 2016 में दो बार अपने फैसले को स्थगित किया और पिछले महीने इस पर फिर से विचार किया।
  • समिति की 30-31 जनवरी को फिर से हुई बैठक की कार्यवाही के विवरण के अनुसार प्रस्तावित परियोजना के क्षेत्र का लीज वैध नहीं है और इस संबंध में एक वाद उच्च न्यायालय में है।

यह भी पढ़ें :इंफोसिस के सिक्‍का ने कहा नारायण मूर्ति से है गर्मजोशी भरा रिश्‍ता, मूर्ति बोले सिक्‍का के वेतन पर आपत्ति है बरकरार

सनटेक रियल्टी के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़ा

  • सनटेक रियल्टी लिमिटेड का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़कर 20.60 करोड़ रुपए हो गया।
  • कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसे एक वर्ष पहले इसी अवधि में 5.58 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
  • समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी को परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 83.68 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 77.11 करोड़ रुपए थी।

य‍ह भी पढ़ें :Reliance Jio यूजर्स को अब मिलेगा 6-सीरीज वाला मोबाइल नंबर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

मदरसन सूमी के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 28.24 प्रतिशत बढ़ा

  • ऑटो स्‍पेयर्स बनाने वाली कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स लिमिटेड (MSSL) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2016 में समाप्त तीसरी तिमाही में 29.24 प्रतिशत बढ़कर 547.32 करोड़ रुपए हो गया।
  • कंपनी को पिछले वर्ष की समान अवधि में 426.77 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था।
  • समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन आय 12.48 प्रतिशत बढ़कर 10,796.9 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 9,598.35 करोड़ रुपए थी।

MSSL के अध्यक्ष विवेक चांद सहगल ने कहा कि

कंपनी ने सभी क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि दिखायी है अब तक की किसी भी तिमाही के मुकाबले सर्वाधिक आय और मार्जिन हासिल की है।

हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 321 करोड़ रुपए

  • आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 320.56 करोड़ रुपए रहा है।
  • इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 32.75 करोड़ रपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ था।
  • बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से आय 9914.81 करोड़ रुपए रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8715.94 करोड़ रुपए थी।
  • आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च 9087.54 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8352.48 करोड़ रुपए था।

बजाज हिंदुस्तान शुगर को हुआ 36.63 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा

  • बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध घाटा 36.63 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर अवधि में 70.14 करोड़ रुपए था।
  • स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से कंपनी की आय 727.50 करोड़ रुपए रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 766.81 करोड़ रुपए थी।
  • आलोच्य अवधि में कंपनी की वित्तीय लागत 200.88 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 207.19 करोड़ रुपए थी।

इलाहाबाद बैंक का शुद्ध लाभ 75 करोड़ रुपए

  • इलाहाबाद बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 75.26 करोड़ रुपए रहा।
  • इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्‍टूबर-दिसंबर अवधि में बैंक को 486.14 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।
  • स्‍टॉक एक्‍सचेंजों को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 5025.13 करोड़ रुपए रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5030.19 करोड़ रुपए थी।
  • इस दौरान बैंक की सकल NPA उसके सकल ऋण का 12.51 प्रतिशत रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6.40 प्रतिशत था।
  • इसी प्रकार बैंक का शुद्ध NPA उसके शुद्ध ऋण का 8.65 प्रतिशत रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4.23 प्रतिशत था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement