Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां साझा करें सरकारी विभाग, लोहे का किला न बनाएं जिसे 'बाहुबली' भी न तोड़ पाए : CIC

नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां साझा करें सरकारी विभाग, लोहे का किला न बनाएं जिसे 'बाहुबली' भी न तोड़ पाए : CIC

केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने कहा है कि नोटबंदी से जुड़े हर सरकारी विभाग की यह जवाबदेही है कि वह इस बड़े फैसले के पीछे के सभी तथ्यों की जानकारी दे।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: May 29, 2017 9:05 IST
नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां साझा करें सरकारी विभाग, लोहे का किला न बनाएं जिसे ‘बाहुबली’ भी न तोड़ पाए : CIC- India TV Paisa
नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां साझा करें सरकारी विभाग, लोहे का किला न बनाएं जिसे ‘बाहुबली’ भी न तोड़ पाए : CIC

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने कहा है कि नोटबंदी से जुड़े हर सरकारी विभाग की यह जवाबदेही है कि वह इस बड़े फैसले के पीछे के सभी तथ्यों की जानकारी दे। सूचना आयुक्त श्रीधर आचारयुलु ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी को लेकर इस तरह का किला न बनाएं, जिसे बाहुबली भी नहीं तोड़ पाए। आचारयुलु ने नोटबंदी के निर्णय को लेकर सूचना के अभाव पर पारदर्शिता पैनल की ओर से संभवत: पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा कि सूचना को रोके रखने से अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर शंकाएं पैदा होंगी।

यह भी पढ़ें : ‘0’ % फाइनेंस स्‍कीम से शॉपिंग करने से पहले समझिए जीरो का गणित, पड़ सकती है महंगी

आचारयुलु ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली का जिक्र करते हुए कहा कि,

कानून के शासन में और एक लोकतांत्रिक देश में नोटबंदी जैसे सार्वजनिक मामले के चारों ओर लोहे के ऐसे किले बनाने के नजरिए को स्वीकार करना बहुत मुश्किल है, जिन्हें ‘बाहुबली’ भी नहीं तोड़ पाए।

यह बयान ऐसे समय में महत्व रखता है जब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी के पीछे के कारणों संबंधी जानकारी मांगने वाली RTI याचिकाओं को खारिज किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 1000 एवं 500 रुपए के पुराने नोट चलन से बाहर किए जाने की घोषणा की थी। आचारयुलु ने RTI प्रार्थी रामस्वरूप के मामले पर निर्णय सुनाते हुए यह बात कही। रामस्वरूप ने कुल बदली गई मुद्रा, इसे बदलने वाले लोगों और मुद्रा बदलने के लिए अपने पहचान पत्र मुहैया कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या के बारे में पिंटो पार्क वायु सेना इलाके के डाकघर से सूचना मांगी थी। डाक विभाग ने दावा किया कि उसके पास समेकित रूप में सूचना नहीं है।

यह भी पढें : New Tax Regime : GST लागू होने के बाद TV और AC होंगे महंगे, स्मार्टफोन सहित इन चीजों के घटेंगे दाम

आचारयुलु ने सूचना मुहैया कराने का विभाग को आदेश दिया और कहा, ‘सभी सरकारी प्राधिकारियों की यह नैतिक, संवैधानिक, आरटीआई आधारित लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है कि वह नोटबंदी से प्रभावित हुए हर नागरिक को इस संबंधी सूचना, इसके कारण, प्रभाव और यदि कोई नकारात्मक असर पड़ा है तो उसके लिए उठाए गए उपचारात्मक कदमों की जानकारी दे।‘

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement