Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Facebook लाई नया फीचर Marketplace, आपस में सामानों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे यूजर्स

Facebook लाई नया फीचर Marketplace, आपस में सामानों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे यूजर्स

Marketplace फेसबुक यूजर्स को उन लोगों से जोड़ने का काम करेगा जो उन्‍हें जरूरत के सामान उपलब्‍ध करा सकते हैं।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 04, 2016 12:40 IST
Facebook के जरिए ऐसे खरीदें और बेचें पुराना सामान, शुरु हुआ Marketplace नाम से नया फीचर- India TV Paisa
Facebook के जरिए ऐसे खरीदें और बेचें पुराना सामान, शुरु हुआ Marketplace नाम से नया फीचर

नई दिल्‍ली। ईकॉमर्स के बड़े बाजार को देखते हुए Facebook ने एक नया फीचर Marketplace शुरू किया है। Marketplace फेसबुक यूजर्स को उन लोगों से जोड़ने का काम करेगा जो उन्‍हें जरूरत के सामान उपलब्‍ध करा सकते हैं। इस फीचर के जरिए फेसबुक एक ऐसा प्लैटफॉर्म तैयार करेगीी जिसमें यूजर्स अपने आस-पड़ोस में ही ऐसे लोगों को ढूंढ पाएंगे जिन्‍हें वह सामान बेच सकते हैं या जिनसे वे अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैंं।

यह भी पढ़ें : WhatsApp Facebook के साथ शेयर करेगा आपकी सारी जानकारी, बचने के लिए करें ये सेटिंग्स

Marketplace के जरिए पुरानी चीजों को अच्‍छे दाम पर बेच सकते हैं

  • कंपनी के अनुसार, सामानों की ऑनलाइन बिक्री पहले से ही लोकप्रिय है। इसलिए, Facebook का Marketplace वैसे लोगों को ढूंढने में मदद करेगा जो जरूरत का सामान आपको बेच सकते हैं या अपनी जरूरत का सामान आपसे खरीद सकते हैं।
  • लोग अपनी पुरानी चीजों को Marketplace पर बेहतर कीमत पर बेच सकते हैं। इस फीचर को लॉॉन्च कर फेसबुक ईकॉमर्स कंपनियों को कड़ी चुनौती देने जा रही है।

एक क्लिक पर दिखेंगी बिक्री वाली चीजें

  • लोगों के Marketplace के आइकन पर क्लिक करते ही यूजर्स को वे सारी चीजें दिखेंगी जो उनके आस-पास बेची जा रही हैं।
  • यूजर जिस भी चीज को बेचना चाहता है उसकी  पिक्चर पोस्ट करने और उसका विवरण देने के बाद उसे बिक्री के लिए Marketplace पर डाल सकता है।

यह भी पढ़ें : ई-कॉमर्स कंपनियां चखेंगी सफलता का स्‍वाद, बाजार में मौजूद अवसरों की वजह से मिलेगी कामयाबी

फेसबुक के एल्गोरिदम पर Marketplace करेगा काम

Marketplace फेसबुक के एल्गोरिदम को फॉलो करेगा। वह यूजर्स की दिलचस्‍पी को ध्यान में रखते हुए उनके सामने उन्हीं चीजों को पेश करेगा जिनकी उन्हें जरूरत हो सकती है। फेसबुक पर ऐसे कई ग्रुप्स मौजूद हैं जो चीजों को बेचते हैं और फेसबुक के जरिए अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement