Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एस्सार स्टील डिफेंस मैन्युफैक्चिंग सेक्टर में, डिफेंस-सिस्टम के लिए पेश किए स्पेशल स्टील

एस्सार स्टील डिफेंस मैन्युफैक्चिंग सेक्टर में, डिफेंस-सिस्टम के लिए पेश किए स्पेशल स्टील

स्टील सेक्टर की प्रमुख कंपनी एस्सार स्टील ने देश में तेजी से बढ़ते डिफेंस मैन्युफैक्चिंग सेक्टर का लाभ उठाने की तैयारी कर ली है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: March 02, 2017 17:45 IST
एस्सार स्टील डिफेंस मैन्युफैक्चिंग सेक्टर में, डिफेंस-सिस्टम के लिए पेश किए स्पेशल स्टील- India TV Paisa
एस्सार स्टील डिफेंस मैन्युफैक्चिंग सेक्टर में, डिफेंस-सिस्टम के लिए पेश किए स्पेशल स्टील

नई दिल्ली। स्टील सेक्टर की प्रमुख कंपनी एस्सार स्टील ने देश में तेजी से बढ़ते डिफेंस मैन्युफैक्चिंग सेक्टर का लाभ उठाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ऐसे स्पेशल स्टील प्रोड्कट उत्पाद तैयार करना शुरू किया है जो थल और नौसेनाओं की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम में काम आते हैं।

एस्सार स्टील की एक विग्यप्ति के मुताबिक उसने कई ऐसे स्टील प्रोडक्ट विकसित किए हैं जिनका देश में आयात होता रहा है। कंपनी ने नौसेना के लिए उन्नत डेस्ट्रॉयर मारक नौकाओं, अपतटीय पेट्रोलिंग नौकाएं, तैरती गोदी और पनडुब्बियों के निर्माण में काम आने वाले विशेष इस्पात पेश किए हैं। ये उत्पाद बख्तरबंद वाहनों और टैंकों के कवच के निर्माण में भी काम आते हैं। कंपनी तटरक्षक बल के लिए पोतों के विनिर्माण और नौ सेना के जहाजों की मरम्मत के लिए भी विशेष किस्म के इस्पात की आपूर्ति कर रही है।

  • केंद्र सरकार ने रक्षा अपनी रक्षा खरीद नीति-2016 में मेक इन इंडिया उत्पादों को प्रमुखता दी है।
  • इससे स्वदेश में रक्षा उपकरणों के विनिर्माण को समर्थन मिला है और इस क्षेत्र में इस्पात की मांग बढ़ी है।
  • इसके अलावा इनके निर्यात की भी अच्छी संभावना है।
  • इस नीति का लक्ष्य स्वदेशी करण के स्तर को मौजूदा 40 प्रतिशत से बढा कर 70 प्रतिशत करना है।

एस्सार स्टील के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप ओम्मेन ने कहा, रक्षा विनिर्माण एवं उत्पादन क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एस्सार स्टील अपनी क्षमता के चलते इस बढ़ते क्षेत्र का लाभ अवश्य उठाना चाहेगी। कंपनी के पास इस्पात की अत्याधुनिक विनिर्माण और प्रोडक्ट विकास की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। हमारा रिकॉर्ड उम्दा रहा है जिसने हमें इस क्षेत्र में अपने उत्पादों का विस्तार करने का आत्मविश्वास दिया है।

  • एस्सार स्टील ने कहा है कि रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आने हजीरा (गुजरात) परिसर में 5 मीटर चौड़ी स्टील की चादरों के विनिर्माण की एक विनिर्माण सुविधा स्थापित की है। इस स्टील चादर सुविधा की स्थापित क्षमता 15 लाख टन सालाना है।
  • एस्सार स्टील की हजीरा अनुसंधान एवं विकास केंद्र को विग्यान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।
  • उसके इस्टील उत्पाद रक्षा विभाग की विभिन्न प्रयोगशालाओं के मानकों के अनुरूप हैं।
  • एस्सार स्टील की स्थापित क्षमता सालना एक करोड़ टन इस्पात की है।
  • कंपनी के पास वार्षिक दो करोड़ टन पेलेट उत्पादन की क्षमता भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement