
नई दिल्ली। रक्षोपाय महानिदेशालय (DGS) ने तेल साबुन जैसे उत्पाद यानि FMCG प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) को मुनाफाखोरी के लिए नोटिस जारी किया है। कंपनी पर आरोप है कि वह GST के कार्यान्वयन के बाद कीमतों में गिरावट का फायदा ग्राहकों को नहीं दे रही।
- 1 फरवरी से लागू हो जाएगी ई-वे बिल प्रणाली, कर चोरी पर लगेगा लगाम और राजस्व में होगी 20% की बढ़ोतरी
- GST में कंपोजिशन स्कीम के तहत सिर्फ 1% टैक्स का नोटिफिकेशन जारी, छोटे कारोबारियों को राहत
- जीएसटी के दायरे में आ सकता है रियल एस्टेट सेक्टर, 18 जनवरी को फैसला संभव
- जीएसटी मुनाफाखोरी के बारे में शिकायत फॉर्म को सरल बनायेगा मंत्रालय
DGS वित्त मंत्रालय की जांच इकाई है। एक जुलाई 2017 से माल व सेवा कर (GST) के कार्यान्वयन के बाद कीमतें नहीं घटाने वाली इकाइयों को जारी यह छठा नोटिस है। सूत्रों ने कहा कि स्थायी समिति ने इस मामले को DGS के पास भेजा था। उसने HUL से पूछा था कि क्या कि उसने GST के कार्यान्वयन के बाद कर दरों में कमी का फायदा ग्राहकों को दिया या नहीं। समाचार एजेंसी पीटीआई की तरफ से भेजे गए एक ईमेल के जवाब में HUL ने कहा कि उसे DGS का नोटिस 16 जनवरी को मिला। कंपनी के अनुसार, हम ब्यौरा ले रहे हैं। हम अपना पक्ष रखेंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने भी HUL से इस मुद्दे पर सफाई मांगी है।