Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 पर नया परामर्श जारी कर सकती है DGCA, आग लगने की हो चुकी हैं कई घटनाएं

सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 पर नया परामर्श जारी कर सकती है DGCA, आग लगने की हो चुकी हैं कई घटनाएं

DGCA अमेरिकी समकक्ष फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन से नवीनतम जानकारी मिलने के बाद विमानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 फोन के प्रयोग पर नया परामर्श जारी करेगा।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: October 08, 2016 13:06 IST
सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 पर नया परामर्श जारी कर सकती है DGCA, आग लगने की हो चुकी हैं कई घटनाएं- India TV Paisa
सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 पर नया परामर्श जारी कर सकती है DGCA, आग लगने की हो चुकी हैं कई घटनाएं

नई दिल्‍ली। विमानन क्षेत्र के नियामक नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) को अपने अमेरिकी समकक्ष फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से नवीनतम जानकारी मिलने के बाद वह विमानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 फोन के प्रयोग पर नया परामर्श जारी कर सकता है। बुधवार को एक यात्री के नए सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 से धुंआ उठने के बाद साउथवेस्ट एयरलाइंस की केंटकी से बाल्टीमोर उड़ान को कथित तौर पर खाली कराए जाने की घटना पर सैमसंग ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह घटना नए नोट-7 से संबद्ध है और वह मामले की जांच कर रही है।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मसले पर डीजीसीए लगातार एफएए से संपर्क बनाए हुए है और अगले हफ्ते इस संबंध में एक नया परामर्श जारी कर सकता है।

  • सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर 15 सितंबर से पहले बेचे गए दस लाख गैलेक्सी नोट-7 फोनों को वापस बुलाया है।
  • उसने यह कदम उसके कुछ फोनों की बैटरी में आग लगने या विस्फोट होने की घटनाओं के बाद उठाया है।
  • इससे पहले डीजीसीए ने गैलेक्सी नोट-7 के विमान में प्रयोग यहां तक कि बैग में ले जाने पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी।
  • जिसे 30 सितंबर को आंशिक तौर पर हटा लिया गया था।
  • डीजीसीए ने 12 सितंबर को एक जनहित सूचना में इस फोन के विमान में चालू करने, चार्ज करने और बैग में ले जाने पर रोक लगा दी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement