Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने अटल पेंशन योजना में योगदान के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए

सरकार ने अटल पेंशन योजना में योगदान के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए

अटल पेंशन योजना के तहत 31 मार्च 2016 से पहले पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से भी सहयोग प्राप्त होगा। दी जाने वाली राशि का 50 फीसदी होगी।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: July 18, 2016 18:09 IST
अटल पेंशन योजना के लिए जारी हुए 100 करोड़ रुपए, रजिस्ट्रेशन कराने वालों को सहायता देगी सरकार- India TV Paisa
अटल पेंशन योजना के लिए जारी हुए 100 करोड़ रुपए, रजिस्ट्रेशन कराने वालों को सहायता देगी सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने वर्ष 2015-16 में अटल पेंशन योजना में सह-योगदान के वास्ते 100 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। अटल पेंशन योजना के तहत 31 मार्च 2016 से पहले पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति को सरकार की तरफ से भी सहयोग प्राप्त होगा। यह राशि पंजीकृत व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली राशि का 50 फीसदी होगी अथवा अधिकतम 1,000 रुपए होगी। सरकार की तरफ से सहयोग राशि 2015-16 से 2019-20 तक पांच साल तक दी जाएगी।

वित्त मंत्रालय के यहां जारी वक्तव्य के मुताबिक, भारत सरकार ने पीएफआरडीए के जरिए वर्ष 2015-16 के दौरान अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकृत पात्र 16.96 लाख लोगों के लिए 99.57 करोड़ रुपए का सह-योगदान जारी किया है। वक्तव्य में कहा गया है कि अटल पेंशन योजना के पंजीकृत व्यक्तियों में से किसी का भी यदि मार्च 2016 तक कोई योगदान लंबित है तो उसके खाते में सरकार की तरफ से मदद नहीं दी जायेगी। ऐसे लोगों को पीएफआरडीए द्वारा अपने पेंशन खाते को नियमित रखने की सलाह दी जा रही है ताकि उनके खाते में सरकार की तरफ से सितंबर तक सह-योगदान प्राप्त हो जाये। पीएफआरडीए इस योजना का पेंशन कोष नियामक है।

सरकार की तरफ से योगदान तभी देय होगा जब पेंशन खाता नियमित होगा और खाता धारक के बचत बैंक खाते में ही इसका भुगतान किया जायेगा। सरकार अटल पेंशन योजना को बैंकों और डाक विभाग के जरिए क्रियान्वित कर रही है। इस साल 30 जून की स्थिति के अनुसार अटल पेंशन योजना के तहत पंजीकृत ग्राहकों की संख्या 30 लाख को पार कर गई है और रोजाना 5,000 नए ग्राहक इससे जुड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- EPFO ने तय किया लक्ष्‍य, 2030 तक पीएफ और पेंशन के दायरे में आएंगे सभी कर्मचारी

यह भी पढ़ें- Happy Retirement: EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement