Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारती एयरटेल करेगी मिलीकॉम के रवांडा ऑपरेशन का अधिग्रहण, एयरटेल रवांडा से जुड़ेंगे 37 करोड़ यूजर्स

भारती एयरटेल करेगी मिलीकॉम के रवांडा ऑपरेशन का अधिग्रहण, एयरटेल रवांडा से जुड़ेंगे 37 करोड़ यूजर्स

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि उसने मिलीकॉम इंटरनेशनल सेल्यूलर एस.ए. के रवांडा के परिचालन की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। मिलीकॉम रवांडा में टिगो रवांडा ब्रांड नाम से सेवाएं देती है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: December 19, 2017 14:11 IST
Bharti Airtel- India TV Paisa
Bharti Airtel

नई दिल्ली दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि उसने मिलीकॉम इंटरनेशनल सेल्यूलर एस.ए. के रवांडा के परिचालन की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। मिलीकॉम रवांडा में टिगो रवांडा ब्रांड नाम से सेवाएं देती है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि भारती एयरटेल लिमिटेड ने मिलीकॉम इंटरनेशनल सेल्यूलर एस.ए. के साथ एक करार किया है जिसके तहत एयरटेल रवांडा लिमिटेड टिगो रवांडा लिमिटेड की सौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी ने कहा कि इस सौदे के तहत टिगो के 37 करोड़ उपभोक्ता एयरटेल रवांडा के नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। इस अधिग्रहण से एयरटेल रवांडा वहां की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी बन जाएगी। उसका राजस्व भी 8 करोड़ डॉलर से अधिक हो जाएगा। एयरटेल अभी भारत और दक्षिण एशिया के अलावा 15 अफ्रीकी देशों में सेवाएं देती है।

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि,

एयरटेल और टिगो घाना में पहले ही परिचालन का विलय कर चुके हैं। कंपनी ने टिगो रवांडा का अधिग्रहण करके लाभ कमाने की दिशा में और एक कदम उठाया है। हम केन्या और तंजानिया में दीर्घावधि तक अपने परिचालन को व्यावहारिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि अफ्रीका के सभी 15 देशों में हमारे परिचालन का मुनाफे में होना सुनिश्चित हो सके।

उल्लेखनीय है कि एयरटेल अफ्रीका में इससे पहले भी कई अधिग्रहण कर चुकी है। उसने उगांडा और कांगो बी में वरिड के परिचालन का, केन्या में यू मोबाइल का और घाना में मिलीकॉम का अधिग्रहण किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement