Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रंप ने पूरी दुनिया को दी ‘धमकी’, ईरान से व्यापार करने वाले के साथ अमेरिका नहीं करेगा व्यापार

ट्रंप ने पूरी दुनिया को दी ‘धमकी’, ईरान से व्यापार करने वाले के साथ अमेरिका नहीं करेगा व्यापार

मंगलवार को अपने ट्वीटर हेंडल पर ट्रंप ने लिखा कि ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश अमेरिका से व्यापार नहीं कर सकेगा

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: August 07, 2018 15:42 IST
Anyone doing business with Iran will not be doing business with the United States says Donald Trump- India TV Paisa

Anyone doing business with Iran will not be doing business with the United States says Donald Trump

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार को लेकर पूरी दुनिया को एक तरह से धमकी दी है। मंगलवार को अपने ट्वीटर हेंडल पर ट्रंप ने लिखा कि ईरान के साथ व्यापार करने वाला कोई भी देश अमेरिका से व्यापार नहीं कर सकेगा। ट्रंप के इस बयान के बाद दुनियाभर में ट्रेड वार और भी ज्यादा गहराने की आशंका बढ़ गई है।

ट्रंप ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि ईरान के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध आधिकारिक तौर पर लागू कर दिए गए हैं और यह ईरान के खिलाफ लगाए गए अबतक के सबसे कड़े आर्थिक प्रतिबंध हैं। ट्रंप ने लिखा कि नवंबर में ईरान के ऊपर लगने वाले आर्थिक प्रतिबंध और ऊपरी स्तर तक पहुंच जाएंगे।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने आज से ईरान के खिलाफ शुरुआती आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। ईरान को अमेरिकी डॉलर के इस्तेमाल को लेकर प्रतिबंधित कर दिया गया है। ईरान कच्चे तेल का बड़ा उत्पादक और निर्यातक है और दुनियाभर में कच्चे तेल का ज्यादातर व्यापार डॉलर में ही होता है, ऐसे में ईरान पर डॉलर के इस्तेमाल को लेकर लगा प्रतिबंध उसके तेल के कारोबार को प्रभावित कर सकता है। अमेरिकी प्रशासन ईरान के खिलाफ दूसरे दौर के आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा नवंबर में करेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement