Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन से आयातित चीनी मिट्टी के सामान पर लगेगा डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू विनिर्माताओं को बचाने की कोशिश

चीन से आयातित चीनी मिट्टी के सामान पर लगेगा डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू विनिर्माताओं को बचाने की कोशिश

घरेलू बाजार को सस्ते आयात से बचाने के प्रयास के तहत चीन से आयात किए जाने वाले चीनी मिट्टी के टेबल और रसोईघर के सामान डंपिंग रोधी शुल्क लग सकता है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: May 11, 2017 19:25 IST
चीन से आयातित चीनी मिट्टी के सामान पर लगेगा डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू विनिर्माताओं को बचाने की कोशिश- India TV Paisa
चीन से आयातित चीनी मिट्टी के सामान पर लगेगा डंपिंग रोधी शुल्क, घरेलू विनिर्माताओं को बचाने की कोशिश

डीजीएडी ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि चीन से चीनी मिट्टी की टेबल और रसोईघर के सामान की औने पौने दाम पर भारतीय बाजार में झोंकने से घरेलू उद्योग को बड़ा नुकसान पहुंचा है, इन सामानों में चाकू एवं शौचालय में काम आने वाला सामान शामिल नहीं हैं। उसने कहा, निदेशालय ने यह जरूरी समझा और इन सामानों के आयात पर अंतरिम तौर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है।

ऑल इंडिया पॉटरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और इंडियन सेरामिक सोसायटी ने मामले में डंपिंग रोधी जांच की मांग करते हुए आवेदन दिया था। चीन से इस तरह के उत्पादों का कुल आयात 2012-13 के 5,519 टन से बढ़कर 2015-16 में 10,160 टन हो गया। डीजीएडी ऐसे मामलों में शुल्क लगाने की सिफारिश करता है जबकि वित्त मंत्रालय उसे लागू करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement