Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. छोटे शहरों में हवाई सेवा का विस्तार करेगी एयर डेक्कन

छोटे शहरों में हवाई सेवा का विस्तार करेगी एयर डेक्कन

जून 2008 में जब एयर डेक्कन का किंगफिशर एयरलाइंस के साथ विलय हुआ था तो यह घरेलू क्षेत्र का सबसे बड़ी विमानन कंपनी थी। यह कंपनी 76 से ज्यादा गंतव्यों में अपनी सेवा देती थी

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: December 23, 2017 16:55 IST
Air Deccan - India TV Paisa
Air Deccan to focus on small cities

मुंबई। विमानन कंपनी एयर डेक्कन देश में आर्थिक तेजी के बीच बड़े शहरों के बजाए ऐसे छोटे शहरों में हवाई यात्रा की मांग का लाभ उठाने की तैयरी में है जहां बड़े आपरेटर नहीं जाना चाहते। एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ ने आज यहां क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत इस एयरलाइन की पहली उड़ान के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। एयर डेक्कन ने आज मुंबई-जलगांव मार्ग के बीच सेवा शुरू की।

गोपीनाथ ने बताया, "हमारा एक सपना बड़ा है। हम उन क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं, जहां बड़े खिलाड़ी जाने के इच्छुक नहीं है या फिर उन बाजारों के लिए उनके पास कोई रणनीति नहीं है। हम अलग बाजार की ओर देख रहे हैं और उनकी नजर अलग बाजार पर है।" जून 2008 में जब एयर डेक्कन का किंगफिशर एयरलाइंस के साथ विलय हुआ था तो यह घरेलू क्षेत्र का सबसे बड़ी विमानन कंपनी थी। यह कंपनी 76 से ज्यादा गंतव्यों में अपनी सेवा देती थी, जिसमें 30 छोटे शहर शामिल थे। कंपनी के बेड़े में 33 एयरबस और 12 एटीआर विमान शामिल थे।

वर्तमान में, एयर डेकन के पास तीन 19 सीटर बीचक्राफ्ट बी-1900 विमान हैं। उन्होंने कहा, "हमारा विचार छोटे शहरों में मांग को प्रोत्साहित करना है... हम आर्थिक उछाल की सवारी करना चाहते हैं।" उड़ान योजना के तहत पहले चरण की बिक्री में एयर डेक्कन को 34 मार्गों पर परिचालन की अनुमति मिली है। जलगांव के अतिरिक्त कंपनी की योजना नासिक-कोल्हापुर मार्ग पर भी उड़ान शुरू करने की योजना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement