Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने से सेंसेक्स 216 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 76 अंक उछला

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने से सेंसेक्स 216 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 76 अंक उछला

7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर करने और आगामी मानसून सत्र में जीएसटी बिल पास कराने का भरोसा जताने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 216 अंक चढ़ गया।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: June 29, 2016 18:38 IST
7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने से सेंसेक्स 216 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 76 अंक उछला- India TV Paisa
7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने से सेंसेक्स 216 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 76 अंक उछला

मुंबई। अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने के लिए सरकार द्वारा 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर करने और आगामी मानसून सत्र में जीएसटी बिल पास कराने का भरोसा जताने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 216 अंक चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स दिनभर सकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंत में 215.84 अंक या 0.81 फीसदी की बढ़त से 26,740.39 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी महत्वपूर्ण 8,200 अंक के स्तर को छूने के बाद अंत में 76.15 अंक या 0.94 फीसदी के लाभ से 8,204 अंक पर बंद हुआ। यह 15 जून के बाद एक सत्र में  निफ्टी की सबसे अधिक बढ़त का आंकड़ा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 लाभ में रहे। एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच शॉर्टकवरिंग से भी बाजार में लिवाली को समर्थन मिला। बीएसई स्मालकैप में 1.31 फीसदी तथा मिडकैप में 0.98 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

जियोजित बीएनपी परिबा के उपाध्यक्ष गौरंग शाह ने कहा, विश्वास कायम करने के उपायों से बाजार 8,200 अंक के स्तर पर पहुंचा। यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों से यह रुख जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंेने कहा कि यदि बाजार 8,300 अंक का स्तर पार करने में कामयाब रहता है, तो हम 8,500 अंक तक जा सकते हैं। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 190.43 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.59 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 1.31 फीसदी तथा शंघाई कम्पोजिट 0.65 फीसदी के लाभ में रहा।

यह भी पढ़ें- 7वां वेतन आयोग: बाजार में होगी मांग मजबूत, मुद्रास्फीति का जोखिम रहेगा हल्का

यह भी पढ़ें- अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सामने काफी अनिश्चितता, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने का ग्रोथ पर पड़ेगा असर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement