Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 साल में बिछाई गई 2574 किलोमीटर नई रेलवे लाइन, जानिए किस राज्य में कितनी पटरी बिछी

4 साल में बिछाई गई 2574 किलोमीटर नई रेलवे लाइन, जानिए किस राज्य में कितनी पटरी बिछी

पिछले 4 साल और 3 महीने के दौरान देश में कुल 2574 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: August 10, 2018 16:35 IST
2574 Km of New Lines have been commissioned from 2014 till now says Rail Minister- India TV Paisa

2574 Km of New Lines have been commissioned from 2014 till now says Rail Minister

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता संभाले हुए 4 साल से ऊपर हो चुके हैं और 2014 से लेकर अबतक देश में नई रेल लाइनें बिछाने को लेकर तेजी से काम हो रहा है। शुक्रवार को रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने बताया की इस साल जून तिमाही के खत्म होने तक यानि पिछले 4 साल और 3 महीने के दौरान देश में कुल 2574 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है।

रेल राज्यमंत्री के मुताबिक कुल 16 राज्यों तथा पूर्वोत्तर में यह नई रेल लाइन बिछाई गई है, सबसे अधिक 439 किलोमीटर रेल लाइन झारखंड में बिछाई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 262 किलोमीटर, कर्नाटक में 240 किलोमीटर, मध्य प्रदेश में 235 किलोमीटर, बिहार में 229, आंध्र प्रदेश में 221, पूर्वोत्तर में 178 किलोमीटर, तेलंगाना में 186, हरियाणा में 160 और उड़ीसा में 118 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई गई है। इन राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मु-कश्मीर, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं।

रेल राज्यमंत्री ने ये भी बताया कि 19644.8 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइनों के 180 प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी का इंतजार हो रहा है, इन प्रोजेक्ट्स पर कुल 356120 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement