Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. इसी महीने लॉन्च हो रही है Tata की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Tigor, 4.5 लाख रुपए से हो सकती शुरुआत कीमत

इसी महीने लॉन्च हो रही है Tata की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Tigor, 4.5 लाख रुपए से हो सकती शुरुआत कीमत

टाटा मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट सेडान Tigor लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि भारत में इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: March 09, 2017 15:04 IST
इसी महीने लॉन्च हो रही है Tata की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Tigor, 4.5 लाख रुपए से हो सकती शुरुआत कीमत- India TV Paisa
इसी महीने लॉन्च हो रही है Tata की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Tigor, 4.5 लाख रुपए से हो सकती शुरुआत कीमत

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की नई कॉम्पैक्ट सेडान Tigor लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी ने पुष्टि की है कि भारत में इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। Tiago और Hexa के बाद टाटा की यह नई सेडान इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें :Maruti ने नई Swift से उठाया पर्दा, अगले साल भारत में इस कीमतें में बड़े फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

ऑटो एक्‍सपो-2016 में कंपनी ने दिखाई थी कॉन्‍सेप्‍ट कार

  • कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट पिछले साल फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया था।
  • इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है, कंपनी ने इसके स्केच पिछले महीने जारी किए थे।
  • Tigor को Tiago हैचबैक पर ही तैयार किया गया है।
  • Tiago की तरह यह भी कंपनी की नई इंपैक्ट डिजायन थीम पर बनी है।

Tigor के फीचर्स

  • Tigor का केबिन भी काफी हद तक Tiago हैचबैक से मिलता-जुलता होगा।
  • Tigor में हारमन का 8 स्पीकर वाला कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम आएगा, इस में GPS नेविगेशन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, दो ड्राइव मोड (ईको और सिटी) होंगे।
  • इसके अलावा ड्यूल-टोन इंटीरियर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :क्रैश टेस्ट में फेल हुई शेवरले की मेड इन इंडिया एंजॉय, फोर्ड फीगो को मिले 2 स्‍टार

Tigor का इंजन

  • इस में Tiago हैचबैक वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे।
  • पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा।
  • डीजल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, यह 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा।
  • दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे।
  • हाल ही में टाटा ने Tiago को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है।
  • ऐसे में चर्चाएं हैं कि इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement