Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स लॉन्‍च करेगी नैनो इलेक्ट्रिक, प्रदूषण कम करने के लिए ओला करेगी इसे टैक्‍सी फ्लीट में शामिल

टाटा मोटर्स लॉन्‍च करेगी नैनो इलेक्ट्रिक, प्रदूषण कम करने के लिए ओला करेगी इसे टैक्‍सी फ्लीट में शामिल

टाटा मोटर्स नैनो इलेक्ट्रिक को लॉन्‍च करने की तैयारी में है, जो सीधे तौर पर महिंद्रा ई20 को टक्‍कर देगी। ओला कैब्‍स इसे टैक्‍सी फ्लीट में शामिल करेगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: November 22, 2017 20:48 IST
टाटा मोटर्स लॉन्‍च करेगी नैनो इलेक्ट्रिक, प्रदूषण कम करने के लिए ओला करेगी इसे टैक्‍सी फ्लीट में शामिल- India TV Paisa
टाटा मोटर्स लॉन्‍च करेगी नैनो इलेक्ट्रिक, प्रदूषण कम करने के लिए ओला करेगी इसे टैक्‍सी फ्लीट में शामिल

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स नैनो इलेक्ट्रिक को लॉन्‍च करने की तैयारी में है, जो सीधे तौर पर महिंद्रा ई20 को टक्‍कर देगी। टाटा मोटर्स ओला कैब्‍स के साथ मिलकर दिल्‍ली में नैनो इलेक्ट्रिक कार को लॉन्‍च करेगी। ओला इस साल के अंत तक राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए अपने टैक्‍सी फ्लीट में इन इलेक्ट्रिक कारों को शामिल करेगी।

टाटा मोटर्स ने ऐसी 400 नैनो इलेक्ट्रिक को तैयार किया है। सूत्राें के मुताबिक 28 नवंबर को नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओला कैब्‍स के एक कार्यक्रम में इन 400 नैनो इलेक्ट्रिक को लॉन्‍च कर सकते हैं। अगले महीने से ये गाडि़यां ओला टैक्‍सी फ्लीट का हिस्‍सा बन जाएंगी।

टाटा मोटर्स ने अपनी पहली नैनो इलेक्ट्रिक कॉन्‍सेप्‍ट कार को 2010 में जेनेवा मोटर शो में दिखाया था। यह सुपर पॉलीमर लीथियम बैटरी के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह 160 किलोमीटर तक चलेगी। इस लिहाज से नैनो इलेक्ट्रिक का माइलेज 160 किलोमीटर प्रति चार्ज (KMPC) होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का यह फैसला सरकार द्वारा 2030 तक देश में केवल इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की योजना की घोषणा करने के बाद आया है।

उत्‍तरी भारत के शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण ने भी ऑटो कंपनियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रस्‍तुत करने के लिए प्रेरित किया है। इलेक्ट्रिक कारों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनसे हानिकारक प्रदूषण नहीं होता है और यह पर्यावरण अनुकूल होती हैं। टाटा मोटर्स अपने ब्रिटेन स्थित टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्‍नीकल सेंटर के जरिये इलेक्ट्रिक कार टेक्‍नोलॉजी पर काम कर रही है। यहां बोल्‍ट इलेक्ट्रिक को विकसित किया जा रहा है।

कंपनी ने पिछले महीने टियागो इलेक्ट्रिक को प्रदर्शित किया था। टियागो इलेक्ट्रिक कार में 85 किलोवाट मोटर लगी है जो 200 एनएम का टॉर्क पैदा करती है और फुल चार्ज होने पर यह तकरीबन 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement