Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पोर्श 2020 तक लॉन्‍च करेगी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार, 2017 में बेचे हैं 434 वाहन

पोर्श 2020 तक लॉन्‍च करेगी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार, 2017 में बेचे हैं 434 वाहन

जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श, जो कि फॉक्‍सवैगन ग्रुप का एक हिस्‍सा है, भारत में 2020 की शुरुआत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लॉन्‍च करेगी।

Abhishek Shrivastava Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: February 25, 2018 14:28 IST
porsche e-car- India TV Paisa
porsche e-car

नई दिल्‍ली। जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श, जो कि फॉक्‍सवैगन ग्रुप का एक हिस्‍सा है, भारत में 2020 की शुरुआत में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लॉन्‍च करेगी। पोर्श, जिसने भारत में 2012 में अपना ऑपरेशन शुरू किया था, यहां पूर्णता आयातित कारों को बेचती है और जर्मनी से बाहर उसकी कोई भी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग या असेंबलिंग यूनिट नहीं है।

पोर्श इंडिया के डायरेक्‍टर पवन शेट्टी ने कहा कि हम 2020 की शुरुआत में भारत में पूर्ण इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च करेंगे। भारत से पहले 2019 की आखिरी तिमाही में इसे वैश्विक स्‍तर पर लॉन्‍च किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि ई-कार के प्रोटोटाइप को फ्रैंकफर्ट मोटर शो 2015 में प्रदर्शित किया जा चुका है। शेट्टी ने कहा कि यह कंपनी के मिशन-ई का एक हिस्‍सा है।  

2016 में कंपनी ने भारत में 401 यूनिट की बिक्री थी, जो 2017 में बढ़कर 434 हो गई। उन्‍होंने कहा‍ कि भारत में उन्‍हें स्थिर विकास दर की उम्‍मीद है क्‍योंकि यहां बाहरी स्थितियों जैसे विनिमय दर के बारे में कुछ भी तय करना बहुत मुश्किल है। शेट्टी ने कहा कि जीएसटी के बाद कुछ मॉडल के लिए प्रभावी टैक्‍स रेट बढ़ा है तो कुछ के लिए स्थिर रहा है। लग्‍जरी सेगमेंट में पोर्श के बाद 1.2 से 1.5 बाजार हिस्‍सेदारी है।  

उन्‍होंने बताया कि कंपनी चालू वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान भारत में अपनी नई एसयूवी केयेन ई3 को लॉन्‍च करेगी। पोर्श अभी भारत में केयेन, मैकन, पानामेरा, 718 सिरीज, केमैन, बॉक्‍सस्‍टार और फ्लैगशिप 911 को बेचती है। देश में पोर्श के 8 सर्विस सेंटर और 6 डीलर आउटलेट्स हैं।  

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement