Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. जेएलआर की वैश्विक बिक्री 6.5 प्रतिशत का इजाफा, मर्सिडीज़ भारत में बनी नं.1 लक्‍जरी कार

जेएलआर की वैश्विक बिक्री 6.5 प्रतिशत का इजाफा, मर्सिडीज़ भारत में बनी नं.1 लक्‍जरी कार

भारत में लक्‍जरी कारों की बिक्री में पिछले साल जोरदार इजाफा देखने को मिला है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: January 09, 2018 12:05 IST
JLR- India TV Paisa
JLR

नई दिल्ली। भारत में लक्‍जरी कारों की बिक्री में पिछले साल जोरदार इजाफा देखने को मिला है। मर्सिडीज़ ने जहां पिछले साल 15000 से ज्‍यादा कारें बेच कर फिर से नंबर 1 का ओहदा हासिल किया। वहीं जगुआर लैंडरोवर ने भी वैश्विक स्‍तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक बिक्री 2017 में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 6,21,109 इकाई रही।

जगुआर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पिछले साल जगुआर ब्रांड के वाहनों की बिक्री 20.1 प्रतिशत बढ़कर 1,78,601 वाहन रही। वहीं लैंड रोवर वाहनों की बिक्री इस दौरान 1.8 प्रतिशत बढ़कर 4,42,508 इकाई रही। पिछले साल जैगुआर लैंड रोवर ने भारत में 3954 गाड़ियां बेचीं जिससे कंपनी को 49 फीसद की ग्रोथ हांसिल हुई।

वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो यहां पर मर्सिडीज़ का जलवा कायम रहा। साल 2017 में ही मर्सिडीज बेंज ने भारत में 15330 गाड़ियां बेचीं जिससे कंपनी की बिक्री में 16 फीसदी की ग्रोथ दर्ज हुई। कंपनी के लिए साल 2017 काफी बेहतर रहा जबकि साल 2016 में कंपनी ने सिर्फ 13231 गाड़ियों की बिक्री की थी। इसके अलावा 2017 में BMW ग्रुप ने 9,800 गाड़ियां बेचीं, जबकि साल 2016 में कंपनी ने 7,861 यूनिट्स बेची थीं। ऑडी ने इस दौरान 7,876 गाड़ियां बेचीं, जबकि 2016 में कंपनी का यह आंकड़ा 7,720 गाड़ियां का था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement