Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. भारत में लॉन्‍च हुई Mini Cooper S कार्बन एडिशन, मात्र 20 यूनिट की ही होगी बिक्री

भारत में लॉन्‍च हुई Mini Cooper S कार्बन एडिशन, मात्र 20 यूनिट की ही होगी बिक्री

BMW ने अपने Mini ब्रांड की नई कार भारत में लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने Mini Cooper S का कार्बन एडिशन भारतीय बाजार में पेश किया है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: October 26, 2016 14:42 IST
भारत में लॉन्‍च हुई Mini Cooper S कार्बन एडिशन, मात्र 20 यूनिट की ही होगी बिक्री- India TV Paisa
भारत में लॉन्‍च हुई Mini Cooper S कार्बन एडिशन, मात्र 20 यूनिट की ही होगी बिक्री

नई दिल्‍ली। जर्मन कार कंपनी BMW ने अपने Mini ब्रांड की नई कार भारत में लॉन्‍च कर दी है। कंपनी ने Mini Cooper S का कार्बन एडिशन भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 39.9 लाख और 41.5 लाख रूपए है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी इस Mini लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 20 कारें ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। ग्राहक इसे केवल अमेजन Amazon.in पर ही बुक कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- Audi A4 की BMW 3-सीरीज, मर्सिडीज़ C-Class और जगुआर XE से टक्कर, जानिए कौन है बेहतर

तस्‍वीरों में देखिए BMW Mini Carbon Edition की खास तस्‍वीरें…

Mini Cooper Carbon Edition

1 (104)IndiaTV Paisa

2 (95)IndiaTV Paisa

3 (95)IndiaTV Paisa

4 (95)IndiaTV Paisa

5 (91)IndiaTV Paisa

जानिए क्‍या है इस लिमिटेड एडिशन कार की खासियतें

  • कूपर एस मॉडल पर तैयार हुए कार्बन एडिशन में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।
  • जेसीडब्ल्यू ट्यूनिंग किट से लैस यह इंजन 210 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा।
  • 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे महज़ 6.5 सेकंड लगेंगे।
  • कार में रेसिंग स्ट्रिप्स और स्टीकर्स, 17 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे।
  • जेसीडब्ल्यू बॉडी किट और जेसीडब्ल्यू स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील लैदर कवर मिलेगा।
  • केबिन में 6.6 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।
  • वियर्ड पैकेज़ में 8.8 इंच का टचपैड कंट्रोलर मिलेगा।
  • मिनी कूपर एस कार्बन में स्टैंडर्ड कूपर एस वाले सभी फीचर मौजूद होंगे।

यह भी पढ़ें- BMW ने भारतीय बाजार में पेश की लक्‍जरी सेडान 520D M Sports

बेहद खास है ये फीचर

कार्बन एडिशन का सबसे दिलचस्प फीचर है ब्लूटूथ से कंट्रोल होने वाला एग्जॉस्ट सिस्टम, रिमोट से कमांड देकर इस ट्विन एग्जॉस्ट पाइप के वॉल्व को खोला-बंद किया जा सकता है। वॉल्व के खुलते ही इंजन की दमदार आवाज़ को सुना जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement