Friday, April 19, 2024
Advertisement

A to Z: नाम के 1st अक्षर से जानें अपने और दूसरों के बारें में रोचक बातें

अंक शास्त्र के अनुसार आप नाम के पहले अक्षर से किसी के बारें में सभी चीजें जान सकते है। इतना ही नहीं उसका आज का दिन और आने वाले दिनों में कैसे दिन रहेंगे। यह बात भी अच्छी तरह से जान सकते है। जानिए कैसे...

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 12, 2017 8:46 IST
alphabate- India TV Hindi
alphabate

धर्म डेस्क: आज के ज़माने में दोस्त और दुश्मन, सबकी गतिविधियों पर आपकी नज़र होना जरूरी है। आपको  इस बात का पता होना चाहिए कि क्या आपके दोस्त को आज कोई अच्छी अपॉर्च्यूनिटी मिलने वाली है या कहीं आपका दुश्मन बाजी ना मार लें। किसका दिन आज कैसा है नाम के पहले अक्षर से सब पता चल जाएगा।

ज्योतिष की ही एक अन्य शाखा है अंक ज्योतिष। अंक ज्योतिष के अनुसार नाम के अक्षर का भी कारक अंक होता है। A से Z तक के सभी अल्फाबेट्स के लिए अलग-अलग अंक बताए गए हैं। हर एक अंक का अलग महत्व है, अलग ग्रह स्वामी है। हमारे नाम का पहला अक्षर जिस अंक से संबंधित होता है, हमारा स्वभाव और भविष्य उसी के अनुसार रहता है।

A:  प्रॉपटी डीलर के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा। तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे

B:  आज आपको अचानक धनलाभ होगा । बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिये मन में कुछ नये विचार आयेंगे।
C:  जो विद्यार्थी लोग परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उनको कोई गुड न्यूज मिलने वाली है।
D:  आज बच्चों के साथ कहीं घूमने जायेंगे।  घर-परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा।
E:  आज आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी। ऑफिस में आज आपकी कार्यशैली बहुत अच्छी रहेगी।
F:  कारोबार में धनलाभ होगा, आर्थिक पक्ष और  मजबूत रहेगा।
G:  आज आपका मन धार्मिक स्थल पर ज्यादा लगा रहेगा। कुछ धार्मिक ग्रंथ भी आज आप पढ़ सकते हैं ।

H:  आज का दिन आपके लिये खुशियों से भरा रहेगा। आप आपने दोस्तो के साथ कहीं धूमने भी जा सकते है।
I:  घर का वातावरण काफी खुशनुमा बना रहेगा। आज स्वास्थ के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा।
J:  जो लोग व्यापार करते है खासकर उनके लिये आज का दिन अच्छा रहेगा। और व्यापार में काफी लाभ होगा।
K:  आज कारोबार में बनाई गयी योजनायें सफल होंगी जिससे आपको फायदा भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:

अगली स्लाइड में पढ़ें नाम के पहले अक्षरों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement