Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Recipe: डोसा तो आपने कई तरह के खाएं होगे लेकिन आज बनाएं सेज़वान एग डोसा

डोसा कई तरह का बनाया जाता है जैसे की मसाला डोसा, रवा डोसा, रवा प्याज का डोसा आदि। लेकिन आपने कभी अंडे बना हुआ डोसा खाया है। जी हां जो खाने में बहुत ही टेस्टी होता है। अगर नहीं पता तो जानिए कैसे बनाएं सेज़वान एग डोसा।

Shivani Singh Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Published on: August 20, 2018 9:52 IST
schezwan egg dosa- India TV Hindi
Image Source : INSTRAGRAM schezwan egg dosa

रेसिपी डेस्क: साउथ इंडियन की सबसे बेस्ट रेसिपी डोसा माना जाता है। जो कि आपको हर जगह आसानी से मिल जाता है। डोसा, नारियल की चटनी और सब्जी। वाह नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। डोसा कई तरह का बनाया जाता है जैसे की मसाला डोसा, रवा डोसा, रवा प्याज का डोसा आदि। लेकिन आपने कभी अंडे बना हुआ डोसा खाया है। जी हां जो खाने में बहुत ही टेस्टी होता है। अगर नहीं पता तो जानिए कैसे बनाएं सेज़वान एग डोसा।

सेज़वान एग डोसा के लिए सामग्री

  • 2 कप इडली
  • 2 अंडे
  • 1 मीडियम साइज का कटा हुआ प्याज
  • 1 कटी हुई हरी मिर्च
  • 2 चम्मच कटा हुआ हरा प्याज ( spring onion greens)
  • थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
  • 4 चम्मट चीज
  • एक चौथाई कप सेज़वान सॉस
  • स्वादानुसार नमक
  • डोसा बनाने के लिए तेल

ऐसे बनाएं सेज़वान एक डोसा

सबसे पहले एक बड़े बाउल में एग, धनिया, मिर्च, प्याज,  काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद नॉन स्किट डोसा पैन गर्म करें।
अब एक बाउल में डोसा का पेस लेकर बीच में डालकर उसे पूरे तवा में अच्छी तरह से पतला-पतला फैला दें। इसमें कुछ बूंदे तेल की डालें। जिससे कि यह अच्छे से फ्राई हो जाएं। इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच सेज़वान सॉस अच्छी तरह से लगा लें।

अब इसमें एग वाला पेस्ट धीमे से डालें। इसके बाद इसमें चीज कदूदकस करके और कुछ हरा प्याज डालें इसके बाद इसे थोड़ी देर पकने दें।

जब आपको नीचे से डोसा पक जाएं तो इसे एक ओर से दूसरे ओर पलट दें। किछ सेकंड के बाद इसे पैन से निकाल लें।

आपका सेज़वान एक डोस बनकर तैयार है। इसे आप ग्रीन या फिर टमाटर चटनी के साथ सर्व कर सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement