Friday, March 29, 2024
Advertisement

पेट की चर्बी को 3 दिनों में करें छूमंतर, अपनाए ये खास उपाय

पेट की चर्बी और वजन का बढ़ना आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गयी है। बहुत से लोग मोटापे को लेकर इतने परेशान हैं कि पेट की चर्बी कैसे घटाए, अपने वजन को कम कैसे करें? बहुत से सवाल कर रहे हैं। हर कोई मोटापा के इलाज और उपचार के बाद भी वजन कम करने में कामया

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: February 28, 2018 18:45 IST
fat- India TV Hindi
fat

नई दिल्ली: पेट की चर्बी और वजन का बढ़ना आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गयी है। बहुत से लोग मोटापे को लेकर इतने परेशान हैं कि पेट की चर्बी कैसे घटाए, अपने वजन को कम कैसे करें? बहुत से सवाल कर रहे हैं। हर कोई मोटापा के इलाज और उपचार के बाद भी वजन कम करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

वजन बढ़ने और शरीर पर चर्बी होने का प्रमुख कारण हमारी खान-पान और दिनचर्या है। लेकिन अगर आप सही तरह से अपने वजन को घटाना चाहते हैं तो आज हम आपको यहाँ विस्तार पूर्वक योग, exercise, diet, fruits juice, फल सब्जियां, आसान तरीके और प्राकृतिक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप जल्द ही अपने पेट की चर्बी और वजन को आसानी से घटा सकते हैं।

इस लेख में हमारा पूरा प्रयास है की How to reduce weight (belly fat) in Hindi के जरिये आप अपने वजन को जल्दी घटा सके। अगर हमारे द्वारा किया गया भोजन हमारे एनर्जी के रूप में काम नहीं आ रहा है तो यह हमारे मोटापा का कारण बन जाता है। कोई भी किसान या शारीरिक काम करने वाला व्यक्ति मोटापा से परेशान नहीं रहता है। क्यूंकि मजदूर लोग physical work ज्यादा करते हैं जिससे वजन का बढ़ना नामुनकिन होता है।

पेट की चर्बी और वजन को घटाने के लिया जहाँ हमें योग या एक्सरसाइज की जरूरत होती है वहीँ हमें अपने खान-पान और रहन-सहन पर भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

इससे पहले में आज आपके साथ वजन कम करने के तरीके और घरेलू उपाय शेयर करूँ मैंने आपको अपने पेट की चर्बी और मोटापा को कम करने के एक्सरसाइज और योग बताये थे आप जिनसे आपको काफी फायदा मिलेगा।

पेट की चर्बी कम करने के उपाय 
कसरत करें: कसरत का मतलब है कि आप जितना हो सके व्यायाम या योग करें, इसके अलावा आप शुबह शाम जोग्गिं करें या रनिंग भी कर सकते हैं। अगर आप साइकिलिंग कर सकते हो तो यह भी एक अच्छा तरीका है। इसके आलावा आप फिजिकल वर्क में स्वीमिंग भी कर सकते हैं।

खान–पान का ध्यान रखें: हमारे शरीर का Weight बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण होता है हमारा खान-पान। यदि हमारे खाने में कैलोरी की मात्र अधिक होगी तो वज़न ज्यादा बढ़ता है। अधिक तला-भुना, fast-food, देशी घी, cold-drink आदि पीने से शरीर में ज़रुरत से ज्यादा calories इकठ्ठा हो जाती हैं जो हमारे मोटापे की समस्या बनती है। इसलिए जितना हो सके इन्हे avoid करें।

भोजन को एक साथ नहीं खाएं: कई शोध से पता चला है कि भोजन को एक साथ ज्यादा खाने से शरीर में कैलोरी ज्यादा हो जाती है जो जल्दी बुरण नहीं हो पाती है। इसलिए तीन टाइम खाने से अच्छा है कि आप थोड़ा-थोड़ा 5-6 टाइम थोड़ा-थोड़ा भोजन कर सकते हैं।

पानी से भरपूर भोजन करें: Pennsylvania State University कि एक research में पाया गया है कि water-rich food, जैसे कि टमाटर,लौकी, खीरा, आदि खाने से आपका overall calorie consumption कम होता है। इसलिए इनका अधिक से अधिक प्रयोग करें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement