Thursday, March 28, 2024
Advertisement

ICAI CA CPT 2017 Result: सीए का रिजल्ट जारी, करनाल के मोहित गुप्ता ने किया टॉप, यहां देखें रिजल्ट

ICAI CA/CPT 2017 Result: : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा संचालित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की फाइनल परीक्षा और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 17, 2018 22:23 IST
CA-CPT Results- India TV Hindi
CA-CPT Results

नई दिल्ली ICAI CA/CPT 2017 Result:  : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा संचालित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की फाइनल परीक्षा और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। करनाल के मोहित गुप्ता ने टॉप किया है। ICAI ने इस बात की पुष्टि की है कि नवंबर 2017 की फाइनल परीक्षा और दिसंबर में आयोजित CPT परीक्षा का रिजल्ट 17 जनवरी की शाम घोषित किया जा चुका है।

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा (Check how many students gave the examination)

दुनियाभर से कुल 1,28,853 छात्रों ने नवंबर 2017 में 346 केंद्रों पर CA की फाइनल परीक्षा में भाग लिया था, जबकि 63,035 छात्रों ने दिसंबर 2017 में 327 केंद्रों पर CPT की परीक्षा दी थी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक (Here is how you can check the results)

  1. ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं।
  2. अपनी लॉग-इन आईडी (Registration number) और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें।
  3. Result वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  5. इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

ईमेल पर पाएं अपना रिजल्ट (Check how can you get the result sat mail)

ICAI के द्वारा छात्रों को ईमेल के जरिए उनका रिजल्ट देख पाने की सुविधा दी गई है। ईमेल पर रिजल्ट पाने के लिए उन्हें संस्थान की वेबसाइट पर जाकर पहले ही रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्रों को सीधे ईमेल पर रिजल्ट मिल जाएगा।

मोबाइल एसएमएस पर भी रिजल्ट (You can also get the results at SMS)

छात्र मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए भी रिजल्ट की अपडेट पा सकते हैं।

  • CA फाइनल एग्जाम के रिजल्ट के लिए छात्रों को अपने मोबाइल पर CAFNL (स्पेस) अपना रोल नंबर टाइप करें और 58888 पर भेज दें।
  • CPT के छात्र अपने मोबाइल पर CACPT (स्पेस) अपना रोल नंबर टाइप करें और 58888 पर भेज दें।

इतने अंकों पर मिलेगी मेरिट (Know the merit marks)

ICAI की अंतिम परीक्षा में 55 फीसदी और उससे अधिक अंक लाने वालों की अखिल भारतीय मेरिट सूची (All India merit list) जारी हुई है। इसी मेरिट के आधार पर आगे के चयन होंगे।

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement