Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

सैमसंग मोबाइल यूनिट को हमने 2016 में ही मंजूरी दी थी: अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि सैमसंग मोबाइल यूनिट को सपा सरकार ने 2016 में ही मंजूरी दे दी थी। उन्होंने योगी सरकार को 'कैंची वाली सरकार' बताया और कहा कि 'यह सरकार हमारी सरकार के कामों के उद्घाटन के फीते काट रही है...

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: July 09, 2018 23:42 IST
akhilesh yadav- India TV Hindi
akhilesh yadav

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सैमसंग मोबाइल यूनिट के उद्घाटन से पहले सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र और यूपी की सरकारें दूसरे के किए काम का श्रेय लेने में आगे रहती हैं। दोनों सिर्फ फीता काटने वाली सरकारें हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सैमसंग मोबाइल यूनिट को सपा सरकार ने 2016 में ही मंजूरी दे दी थी। उन्होंने योगी सरकार को 'कैंची वाली सरकार' बताया और कहा कि 'यह सरकार हमारी सरकार के कामों के उद्घाटन के फीते काट रही है।'

अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि "प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल फोन उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है उसकी शुरुआत हमारी तरक्की की सोच ने 2016 में ही सैमसंग कंपनी को अनुमति देकर की थी। ये कैंची वाली सरकार या तो कैंची से सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या हमारे कामों के उद्घाटन के फीते।"

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement