Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में छलका उमा भारती का दर्द, कहा- उनको कभी ‘सॉरी’ नहीं कह पाने का है दुख

वाजपेयी के साथ अपने लंबे साथ को याद करते हुए उमा भारती ने कहा कि जब मैं आठ साल की थी, तब मैं पहली बार वाजपेयी से मिली थी।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: August 21, 2018 22:47 IST
लालकृष्ण आडवाणी, अटल...- India TV Hindi
लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी और उमा भारती

भोपाल: भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने आज दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह वाजपेयी को कभी ‘सॉरी’ नहीं कह पाई। स्थानीय मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उमा ने कहा, ‘‘वह (वाजपेयी) बहुत विनोदी स्वाभाव के थे। वह विनोद में ही बोलते थे तो मैं उनकी बात पर तुनक जाती थी। मैंने हमेशा उनसे कोई ऐसी बात कह दी जो उन्हें चुभती होगी। मैंने उनको कभी सॉरी नहीं कहा, जिसका मुझे बहुत दुःख रहेगा।’’

Related Stories

वाजपेयी के साथ अपने लंबे साथ को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं आठ साल की थी, तब मैं पहली बार वाजपेयी से मिली थी। तब मैं भाजपा की दिवंगत नेता विजयाराजे सिंधिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ग्वालियर प्रवचन देने गई थी।

वाजपेयी को याद करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘मुझे अभी भी भरोसा नहीं होता कि अटलजी नहीं हैं। लगता है वे अभी आएंगे, अपने चिर परिचित अंदाज में, मुस्कुराते हुए।’’ चौहान ने कहा, ‘‘वह एक राजनेता, लेखक, पत्रकार, कुशल वक्ता, कवि, पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवी और सबसे बढ़कर सबको प्यार करने वाले अटलजी भारत के मुकुटमणि थे।’’ मुख्यमंत्री ने वाजपेयी के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए कहा कि मैंने देशभक्ति का पाठ उन्हीं से सीखा।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, ‘‘करोड़ों दिलों में जिन अटलजी ने अपना स्थान बनाया था, आज वे हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। अटलजी की विलक्षणता को पहचानकर दिवंगत पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उनके प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement