Thursday, March 28, 2024
Advertisement

CM शिवराज की सभा में युवक ने उछाली चप्पल, कल हुआ था रथ पर पथराव, 9 कांग्रेसी अरेस्ट

घटना की निंदा करते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्ता के लिए कांग्रेस के नेता अब मुख्यमंत्री की हत्या जैसी योजना भी बना रहे हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Updated on: September 03, 2018 19:13 IST
A view of the damaged bus of Madhya Pradesh Chief Minister...- India TV Hindi
A view of the damaged bus of Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan after he was attacked on board during his 'Jan Ashirwad Yatra', in Sidhi

भोपाल:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज फिर विरोध का सामना करना पड़ा। सीधी में सभा के दौरान एक युवक ने चप्पल उछाली। चप्पल फेंकने के मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं जिसमें दो लोग आरक्षण विरोधी संगठन और एक व्यक्ति करणी सेना का बताया जाता है। सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 353,186,294, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, कल सीएम शिवराज की जन-आशीर्वाद यात्रा के रथ पर पथराव हुआ था। सीधी जिले में चुरहट इलाके के ग्राम पटपरा में बीती रात हुए पथराव के मामले में पुलिस ने 9 कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, घटना की निंदा करते हुए मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को आरोप लगाया कि सत्ता के लिए कांग्रेस के नेता अब मुख्यमंत्री की हत्या जैसी योजना भी बना रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस ने कहा कि उसके कार्यकर्ताओं ने काले झंडे जरूर दिखाए, लेकिन पथराव नहीं किया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मुख्यमंत्री सहित किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। मुख्यमंत्री इस साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता से आशीर्वाद लेने प्रदेश की यात्रा पर हैं। गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की जन-आशीर्वाद यात्रा के रथ पर हमला करने के मामले में आज कांग्रेस के नौ पदाधिकारी गिरफ्तार किए गए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पटपरा गांव में बीती रात आठ बजे यह हमला हुआ। वहां पर एक पेट्रोल पंप है जहां मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने ये सभी गिरफ्तारियां की हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘इन लोगों ने बड़ी मात्रा में काले कपड़ों में पत्थर बांधकर रखे हुए थे। कई तरह की अन्य सूचनाएं भी पुलिस को मिली हैं। पुलिस विवेचना कर रही है और इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मध्यप्रदेश में हिंसा की राजनीति का एक नया दौर कांग्रेस ने शुरू किया है।’’ सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस यह जानती है कि शिवराज के रहते कांग्रेस को (मध्यप्रदेश में) सत्ता प्राप्त नहीं हो सकती और इसलिए अब मुख्यमंत्री की हत्या जैसी योजना भी कांग्रेस के नेता बना रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी। सिंह ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जाएगी। इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या चौहान अपनी जन-आशीर्वाद रथ यात्रा जारी रखेंगे, सिंह ने कहा, ‘‘बिल्कुल निकलेंगे (अपनी आगे की रथ यात्रा पर) और जनता का आशीर्वाद मांगेंगे। जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जाएगी तथा यात्रा जारी रहेगी।’’ इस सवाल पर कि क्या सुरक्षा में इस चूक के लिए पुलिस के कोई अधिकारी निलंबित किए जाएंगे, उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल इसकी सारी जांच हो रही है। अगर किसी अधिकारी की लापरवाही पायी जाती है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।’’

इस बीच, सीधी पुलिस अधीक्षक तरुण नायर ने बताया कि मामले में जिन नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पंकज सिंह चौहान (32), गौरव सिंह चौहान (21), रोशन सिंह (18), सिवेद्र सिंह (24), सौरव सिंह (21), चरण सिंह (22), संजय सिंह (28) (सभी पटपरा गांव निवासी), सौरव द्विवेदी (19) (निवासी हिनौती) एवं रामभिलाश पटेल (52) (बरिगवॉ निवासी) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुख्यमंत्री के रथ पर किये गये पथराव की घटना का खुलासा 12 घंटे के अंदर कर आरोपियों के खिलाफ कमर्जी थाने में भादंवि की धारा 147 (बलवा करना), 149, 355, 153 ए, 336, 427 के तहत मामला दर्ज कर किया है।

पथराव की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीती रात चुरहट इलाके में मंच से कहा, ‘‘छुपकर पत्थर फेंकने वाले राहुल सिंह यानी अजय भैया अगर ताकत है तो सामने से मुकाबला करो। मैं तो शरीर से बहुत कमजोर हूं। लेकिन तुम्हारी हरकतों से रत्तीभर डरने वाला नहीं हूं। मेरे साथ प्रदेश की जनता खड़ी है।’’ चौहान ने कहा, ‘‘जनता ने मुझे चुरहट में जो आशीर्वाद दिया है, जिस तरह जनसैलाब स्वागत के लिए उमड़ा है , उससे बौखलाते क्यों हो। मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं।’’

इस बीच, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नेता अजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केवल काले झंडे दिखाए हैं। पत्थर नहीं फेंके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चुरहट में हुई घटना की निंदा करता हूं। मैं पीठ पीछे नहीं करता, जो करता हूं सामने करता हूं। आमने-सामने की बात मुख्यमंत्री नहीं करते।’’ वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी चौहान के रथ पर हमले की निन्दा की और कहा, ‘‘किसी का भी काफिला हो, हमला नहीं होना चाहिए।’’ दिग्विजय ने कहा, ‘‘हो सकता है कि भाजपा के लोगों ने ही पत्थर फेंके हों।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement